जो दवा आप खरीद रहे हैं, वह असली है या नकली, ऐसे करें पता

Medium Brush Stroke

दवाओं और इलाज के मामले में भारत दुनियाभर में पहले स्थान पर है।

Medium Brush Stroke

जेनेरिक मेडिसिन हो या नॉर्मल मेडिसिन, दोनों की ही भारत में अच्छी मार्केट है।

Medium Brush Stroke

दुनियाभर से लोग भारत में अपना इलाज कराने आते हैं। इसके लिए सरकार द्वारा वीजा देने का भी प्रावधान है।

Medium Brush Stroke

हमें भी जब कोई साधारण या खतरनाक बीमारी होती है तो हम भी दवाओं का सेवन करते हैं।

Medium Brush Stroke

लेकिन क्या आप जानते हैं कि कई बार इलाज के समय दी जाने वाली दवाईयां फर्जी और नकली भी निकलती हैं।

Medium Brush Stroke

ऐसे में चलिए हम आपको बताते हैं कि आखिर कैसे पता कर सकते हैं कि दवाई असली है या नकली।

Medium Brush Stroke

दरअसल 100 रुपये से ज्यादा की दवा खरीदने पर जब ध्यान से देखेंगे तो उस पर क्यूआर बना होता है।

Medium Brush Stroke

दवाई पर दिए गए क्यूआर को स्कैन करने पर आप उस दवा से संबंधित सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Medium Brush Stroke

यदि किसी दवा की कीमत 100 रुपये से ज्यादा है और उसपर क्यूआर कोड नहीं है तो ऐसी दवाएं खरीदने से बचना चाहिए।