पेशाब के गुंथे आटे से रोटी बनाती थी मेड, पूरे परिवार को हुई लीवर की बीमारी
यूपी के गाजियाबाद से एक बेहद हैरान करने और डरा देने वाला मामला सामने आया है।
यहां एक घर में 8 सालों से एक महिला मेड खाना बनाने के काम कर रही थी।
बीते कुछ महीनों से परिवार के लोग बीमार होने लगे तो किचन में CCTV कैमरा लगवाया गया।
फुटेज देख परिवार के होश ही उड़ गए, क्योंकि मेड उनके लिए रोटी का आटा पेशाब से गूंथती थी।
यह घिनौना की घटना देखकर पूरा परिवार दंग रह गया।
फुटेज में मेड रसोई के अंदर खाने में मूत्र को एक बर्तन में करके खाना बनाती नजर आई।
इसके बाद उसके खिलाफ केस दर्ज कराया गया और उसे गिरफ्तार भी कर लिया गया है।
उसने पुलिस को बताया कि, मालिक उसे बहुत खरी-खोटी सुनाते थे। जिसका बदला लेने के लिए उसने ऐसा किया।
Read More:
ये महिला है बिश्नोई समाज की पहली आईएएस, हरियाणा के कद्दावर घराने की है बहू
4.99 लाख में धांसू सेफ्टी वाली कार, इस दिवाली इन कारों पर बंपर छूट