हवाई जहाज से सफर करना सबसे बस की बात नहीं है। महंगे टिकट लोगों को हवाई सफर से रोकते हैं, मगर आज जिस गांव के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं कि वहां हर घर में अपना प्राइवेट जेट है।
इस गांव में हर घर में अपना प्लेन है। घर के बाहर कार, स्कूटर नहीं बल्कि प्राइवेट जेट खड़े होते हैं। गली, मोहल्ले में जहां तक नजर जाएगी आपको सिर्फ प्लेन ही प्लेन दिखेंगे।
बाजार भी प्लेन से लोग चाय के लिए दूध चायपत्ती खरीदने भी अपनी प्राइवेट जेट से जाते हैं। फैमिली के साथ लंच या डिनर पर जाना हो तो भी लोग प्राइवेट जेट का ही उपयोग करते हैं।
हर घर प्लेन वाला गांव अमेरिका के कैलिफोर्निया के एल डोरैडो काउंटी के कैमरन एयर पार्क गांव में हर शख्स के पास अपना प्राइवेट जेट है। गांव में करीब 124 घर हैं। हर घर के सामने अपनी-अपनी प्राइवेट जेट खड़ी है।
पायलटों का गांव साल 1963 में बसाया गया था। इसे बसाने के पीछे एक किस्सा है। सेकेंड वर्ल्ड वॉर के दौरान अमेरिका में पायलटों की संख्या काफी ज्यादा हो गई थी। युद्ध के लिए बहुत से एयरिल्ड बनाए गए थे।
खुद प्लेन उड़ाते हैं गांव वाले सरकार ने इन एयरफिल्ड को रेसिडेंशियल एयर पार्क के तौर पर छोड़ दिया गया। बाद में सरकार ने इन इलाकों में रिटायर्ड पायलटों को बसाने का फैसला किया। यहां अधिकांश लोग रिटायर्ड पायलट हैं, जो आप भी अपने प्लेन खुद उड़ाते हैं।
सड़कों पर उड़ती है प्लेन यहां की सड़कें भी इसी तरह से बनाई गई है। जहां से प्लेनों को उड़ाया जा सके। लोगों के घरों में गैरज के बजाए हेंगर होते हैं। चौड़ी सड़के रनवे की तरह काम करती है।