ओयो होटल जाने वालों की तो लग गई लॉटरी, मुफ्त में बुक करें रूम, जानें कब तक है यह फ्री ऑफर

ओयो होटल्स (OYO Hotels) में अक्सर ही ठहरने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर है. ओयो कंपनी अपने ग्राहकों के लिए शानदार ऑफर लेकर आई है. इसके तहत लोगों को पांच दिनों तक मुफ्त ठहरने का ऑफर दिया है. 

देशभर में 1000 होटलों में यह ऑफर उपलब्ध है. इसके तहत किसी भी समय रूम बुक करके मुफ्त में ठहरा जा सकता है. प्रीमियम, बजट, टाउनहाउस – लगभग सभी कैटेगरी के कमरों के लिए यह ऑफर लागू है. 

ओयो के फाउंडर रितेश अग्रवाल ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किया, ‘इस वीकेंड को और खास बनाएं. अपने प्रियजनों के साथ मधुर क्षणों का आनंद लें. यात्रा करें, अपने प्रियजनों से मिलें, और अपने पलों को हमेशा के लिए यादगार बनाएं.’ 

आप सोच रहे होंगे कि यह ऑफर क्यों घोषित किया गया है. इसका कारण है इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत और होली का त्योहार… इस खास मौके पर यह स्पेशल ऑफर घोषित किया गया है. 

जीवन का मतलब है मस्ती और सेलिब्रेशन! रितेश अग्रवाल ने अपनी पोस्ट में यह लिखते हुए बताया कि 18 मार्च तक हर दिन ओयो में मुफ्त में ठहरा जा सकता है. 

इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए ओयो की वेबसाइट पर बुकिंग करते समय CHAMPION कूपन कोड का उपयोग करना होगा. यह ऑफर केवल पहले 2000 बुकिंग्स तक सीमित है. यानी, पहले 2000 ग्राहकों को यह मुफ्त ठहरने का मौका मिलेगा. 

क्या आप भी यात्रा पर हैं? दोस्तों के साथ प्लान बना रहे हैं? फैमिली गैदरिंग है? तो इस बंपर ऑफर का लाभ उठाने में देर न करें!