स्पोर्टी लुक, 200 कि.मी रेंज में लॉन्च हुआ नया इलेक्ट्रिक स्कूटर। 333 रुपये में करें बुक

इंडियन मार्केट में इलेक्ट्रिक स्कूटर सेग्मेंट लगातार तेजी से बढ़ रहा है। ज्यादातर लोग डेली कम्प्यूटर के तौर पर इलेक्ट्रिक स्कूटरों को तरजीह दे रहे हैं।

इसी बीच तेलंगाना बेस्ट इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी Brisk ने घरेलू बाजार में अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर Brisk Origin को लॉन्च किया है।

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को दो अलग-अलग वेरिएंट्स में पेश किया गया है। इस स्कूटर में कंपनी ने एडवांस फीचर्स के साथ पावरफुल बैटरी पैक दिया है।

Brisk Origin रेंज की शुरुआती कीमत 1.39 लाख रुपये तय की गई है। इस स्कूटर को कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट से महज 333 रुपये में बुक किया जा सकता है।

कंपनी ने इस स्कूटर में 4.5 kWh की क्षमता का बैटरी पैक दिया है। जो सिंगल चार्ज में 200 किमी की ड्राइविंग रेंज देती है।

इसका इलेक्ट्रिक मोटर कम से कम 4.42 बीएचपी और अधिकतम 8.7 बीएचपी की पावर जेनरेट करता है। इसके अलावा ये स्कूटर 160 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है।

इसमें कंपनी ने स्टोरेज स्पेस का भी खूब ख्याल रखा है। लंबी सीट के नीचे आपको 30 लीटर की धारिता का स्टोरेज स्पेस मिलता है।

कंपनी का  कहना है कि इस स्कूटर को महज 7 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है। इसे सामान्य घरेलू सॉकेट से कनेक्ट कर चार्ज कर सकते हैं।

पैंथर से प्रेरित इस स्कूटर को स्पोर्टी लुक और डिजाइन दिया गया है। इसमें 7 इंच का OTA इनबेल्ड टचस्क्रीन दिया गया है।

ये स्मार्ट डिस्प्ले नेविगेशन, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, चार्जिंग टाइम, स्पीड, रेंज इत्य़ादि की सुविधा प्रदान करता है। इसमें रिवर्स मोड भी दिया गया है।

कंपनी ने बैटरी को फ्लोरबोर्ड पर जगह दिया है। जो इसके वजन को बराबर डिस्ट्रीब्यूट करने के साथ ही स्टोरेज स्पेस से कोई समझौता नहीं होने देता है।

Brisk Origin को कंपनी ने कई कलर ऑप्शन में पेश किया है। जिसमें ओशन ग्रीन, स्कार्लेट रेड, ओपल व्हाइट, पैंथर ब्लैक, फ्रॉस्ट सिल्वर और मिस्टिक ब्लू शामिल हैं।