दीमक का होगा जड़ से खात्मा, घर में रखें ये 4 दवाई

एक बार किसी चीज में दीमक लग जाए तो उसे निकलना बहुत मुश्किल होता है। यदि आपको फर्नीचर के आसपास लकड़ी का पाउडर दिखाई देने लगे तो समझ लीजिए कीजिए दीमक लग चुकी है। बरसात के मौसम में दीमक सबसे ज्यादा लगती है। आइए जानें दीमक से छुटकारा कैसे पाएं ?

नींबू और सिरका एक बेस्ट क्लीनर के तौर पर काम करते हैं। इसके इस्तेमाल से दीमक को आसानी से भगाया जा सकता है।

आधा कप सिरके में दो नींबू का रस लीजिए। अब इस सॉल्यूशन को एक स्प्रे बॉटल में भर लीजिए। अब दीमक वाली जगह पर इस पानी का छिड़काव करें। दीमक खत्म होने लगेगी।

नीम का तेल भी दीमक को मार देता है। इसकी महक से जड़ से दीमक का खात्मा किया जा सकता है। ये आसान हैक है।

जिस जगह पर दीमक लगी हुई है,वहां रुई की सहायता से नीम का तेल लगाएं। कुछ दिन में दीमक खत्म हो जाएगी। नीम के तेल की जगह नीम की पत्तियों के रस का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

नमक कीटनाशक होता है। इसके इस्तेमाल से कई तरह के कीड़े-मकोड़े को आसानी से भगाया जा सकता है।

नमक छिड़कने से दीमक मर जाती है। रुई को नमक के घोल में भिगोकर लगाने से दीमक वाली जगह रखने से ये उसे खाकर नष्ट हो जाती है।

खस की जड़ से निकलने वाला सुगंधित तेल भी इनके खात्मे के लिए प्रभावित होता है। लकड़ी की दराज या अलमारी में खस की इत्र रखने से दीमक नहीं लगती। साथ ही दूसरे कीड़े-मकोड़े भी दूर रहते है। खस का तेल लकड़ी पर स्प्रे करने से दीमक मर जाती है।