ठंड में होठों को फटने से बचा सकते हैं ये घरेलू उपाय, आज से ही कर दें शुरु

Medium Brush Stroke

हवा में नमी की कमी के कारण सर्दियों में होंठ जल्दी फटने और सूखने लगते हैं।

Medium Brush Stroke

लेकिन इसे कुछ घरेलू नुस्खों का प्रयोग करके ठीक किया जा सकता है।

Medium Brush Stroke

ठंड के मौसम में फटे होंठों की समस्या से निजात पाने के लिए ये घरेलू नुस्खे बहुत ही आसान और कारगर हैं।

Medium Brush Stroke

आप खुद को हाइड्रेटेड रखें और अपने शरीर में पानी की कमी बिल्कुल न होने दें।

Medium Brush Stroke

शहद में एंटी बैक्टिरियल गुण होते हैं। जो आपके होठों को फटने और सूखने से बचाते हैं, इसे आप अपने होठों पर 10-15 मिनट तक लगा सकते हैं।

Medium Brush Stroke

चीनी और नारियल तेल को मिलाकर होठों पर स्क्रब करने से डेड स्किन की परत हट जाती है और होंठ अपने सामान्य रंग में आ जाता है।

Medium Brush Stroke

बादाम का तेल और शहद आपके होठों को नमी प्रदान करता है, जिससे आपके होंठ सामान्य बने रहते हैं।

Medium Brush Stroke

दादी नानी का एक प्रसिद्ध नुस्खा ये भी है कि होठों पर दूध की मलाई लगाने से आपके होंठ मुलायम बने रहते हैं।

Medium Brush Stroke

नोट- सामान्य जानकारियों के आधार पर ये वेबस्टोरी बनाई गई हैं। कृप्या आप संबंधित जानकारी से किसी एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।