पाचन तंत्र को दुरुस्त करती हैं ये चीज़ें, डाइट में करें शामिल

पाचन तंत्र  

हमारे शरीर में पाचन तंत्र अहम भूमिका निभाता है। ये शरीर को ऊर्जा और आवश्यक पोषक तत्व प्रदान करता है। ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताएंगे जिन्हें डाइट में शामिल करके आप अपने पाचन तंत्र को दुरुस्त रख सकते हैं। 

मेथी

मेथी के दाने नैचुरली पाचन के रूप में कार्य कर सकते हैं। ये शरीर से हानिकारक पदार्थों को बाहर निकालने में कारगर होते हैं। आप बस रोजाना खाली पेट मेथी का पानी पिएं। इससे आपका डाइजेस्टिव सिस्टम अच्छा रहेगा और पेट में जमा चर्बी भी कम होगी। 

हल्दी: 

खाने में रंगत लाने के अलावा हल्दी एंटी फंगल, एंटी वायरल, एंटी ऑक्सीडेंट, एंटीबैक्टीरियल होती है। अगर आप पाचन को दुरुस्त रखना चाहते हैं तो चुटकी भर हल्दी पाउडर को एक गिलास पानी में डालकर रोजाना पिएं। इससे आपको फायदा होगा। 

अदरक: 

अदरक दर्द में राहत दिलाने के अलावा आपकी इम्यूनिटी को बूस्ट करने में भी मददगार है। इसके साथ ही ये पाचन तंत्र को भी बूस्ट करती है। इसके लिए आप चाहे तो अदरक के एक छोटे से टुकड़े को कद्दूकस करके उसके रस को पिएं। 

चिया सीड्स

चिया सीड्स जिसे सब्जा बीज के नाम से भी जाना जाता है। चिया सीड्स में फाइबर भरपूर मात्रा में पाया जाता है, जो पाचन को बेहतर रखने और वजन को कंट्रोल करने में मदद कर सकता है। 

पपीता: 

अगर आप पाचन अपच, गैस की समस्या से परेशान रहते हैं, तो आप अपनी डाइट में पपीता को शामिल कर सकते हैं। पपीता को फाइबर और प्रोटीन का अच्छा सोर्स माना जाता है। पपीता खाने से डाइजेशन सिस्टम को बेहतर रखा जा सकता है।