8 साल का प्यार, शादी का 2 महीने का साथ, ये है शहीद कैप्टन अंशुमन की लव स्टोरी

आज राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने 10 कीर्ति चक्र और 26 शौर्य चक्र शहीदों और उनके परिवार को दिए।

उन्हीं में से एक थीं कैप्टन अंशुमन सिंह की पत्नी स्मृति सिंह, जो कैप्टन की मां के साथ कीर्ति चक्र ले लेने पहुंची।

इस दौरान वहां मौजूद राष्ट्रपति के साथ-साथ पीएम मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आदि सभी भावुक हो गए।

दरअसल, कीर्ति चक्र लेने के बाद स्मृति ने अपनी और कैप्टन अंशुमन की पहली मुलाकात के बारे मे बताया।

स्मृति नें बताया कि अंशुमन से उनकी पहली मुलाकात इंजीनियरिंग कॉलेज में हुई, जहां दोनों को पहली नजर में प्यार हो गया।

आगे उन्होंने बताया कि कॉलेज के कुछ महीनों बाद ही अंशुमन का सिलेक्शन AFMC ( Amard Force Medical College) में हो गया।

स्मृति ने बताया कि, सिर्फ 1 माह डेट के बाद 8 साल दोनों लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में रहे।

इसके बाद दोनों ने शादी की, मगर शादी के 2 माह बाद ही अंशुमन की पोस्टिंग सियाचिन में हो गई।

स्मृति ने बताया कि, 18 जुलाई को ही अंशुमन से उनकी बहुत लंबी बातें हुई कि हम दोनों आगे के 50 साल एक-दूसरे के संग कैसे बिताने वाले हैं।

हमारा घर होगा, बच्चे होंगे, लेकिन अगले दिन सुबह ही मुझे फोन आया कि अंशुमन नहीं रहे। ये बात सुनकर 7-8 घंटे तो मुझे यकीन ही नहीं हुआ।

हमें अभी तक लग रहा था कि ऐसा कुछ नहीं हुआ, मगर 8 घंटे बाद हमें कन्फर्म बता दिया गया कि अंशुमन नहीं रहे।

मैं बस सोच रही थी कि काश अंशुमन वापस आ जाएंगे, लेकिन नहीं ! अब मेरे हाथों में कीर्ति चक्र है और ये सच है अंशुमन नहीं रहे।

वो हमारे हीरो है, लेकिन हम उनके बिना जीने की कोशिश करेंगे। क्योंकि उसने भी देशवासियों के लिए अपनी जान गंवाई है।