पेट की हर मर्ज का काल है ये चूर्ण, 32 जड़ी बूटियों से होता है तैयार, भूख भी बढ़ेगी खूब, पाचन भी होगा मजबूत

Medium Brush Stroke

आज हम बत्तीसा चूर्ण के बारे में बता रहे हैं, जो कि 32 जड़ी-बूटियों से तैयार किया जाता है. चूर्ण बेचने वाले सलीम ने बताया कि इस चूर्ण के सेवन से पेट की हर समस्या से छुटकारा मिल सकता है

Medium Brush Stroke

उन्होंने कहा कि इसे बनाने के लिए जीरा, अजवाइन, सौंप, सनाया की पत्ती, हर्रा, बेड़ा, आंवला, त्रिफला और सात तरह के नमक समेत कई जड़ी बूटियां इस्तेमाल की जाती हैं. तब जाकर तैयार ये चूर्ण होता है. 

Medium Brush Stroke

इसे बनने में घंटों समय लगता है. एक बार में पांच से आठ किलो चूर्ण बनाकर तैयार किया जाता है. बत्तीसा चूर्ण दिखने में भूरे रंग का है. 

Medium Brush Stroke

सलीम का कहना है कि अगर आप भी बत्तीसा चूर्ण लेने के बारे में सोच रहे हैं, तो बहराइच शहर के कलेक्ट्रेट कचहरी के बाहर ये आपको मिल जाएगा. 

Medium Brush Stroke

यहां आपको अनारकली के पास रहने वाले सलीम चूरन वाले मिलेंगे, जो जमीन में कई जड़ी बूटियों को बिछा कर बेचते हैं. बत्तीसा चूर्ण की कीमत की बात करें तो 100 ग्राम ये मात्र 50 रुपये में मिल जाएगा. 

Medium Brush Stroke

सलीम ने कहा कि, इस चूर्ण के अलावा, 84 जड़ी बूटियों वाला तेल भी तैयार करते हैं. जिसे लगाने से जोड़ों के पुराने से पुराने दर्द, खाज-खुजली में राहत दिलाता है और धीरे-धीरे जोड़ों का दर्द बिल्कुल सही हो जाता है. 

Medium Brush Stroke

उन्होंने कहा कि इस तेल को बनाने के लिए कई घंटों का समय लगता है. जाफरीन तेल 5 किलो कच्चे माल में 2 लीटर ही बनकर तैयार होता है. यह तेल दिखने में गढ़ा लाल रंग का होता है.