कमाई के लिहाज से भी डेयरी फायदेमंद कारोबार है
अधिकांश लोग कम बजट और छोटे पैमाने में डेयरी फार्मिंग करना चाहते हैं।
आइए जाने लेते हैं कि, कम से कम कितने पशुओं से डेयरी फार्मिंग करें।
डेयरी फार्मिंग इस बात पर निर्भर है कि आपके क्षेत्र में दूध की कितनी मांग है।
यदि आपके यहां दुग्ध समितियां हैं जो आपसे दूध खरीदती हैं तो आप कितने भी पशु पाल सकते हैं।
यदि आपके क्षेत्र में दूध की मांग कम है। लोग घर की जरुरत के लिए ही खरीदते हैं तो 3-4 पशु पालें।
4 पशुओं में 2-3 पशु नियमित दूध देंगे, एक-एक करके पशु गाभिन भी होते रहेंगे।
अच्छी नस्ल वाले पशु रोजाना 12-15 लीटर दूध देते हैं।
2 पशु भी दूध देंगे तो आप 30 लीटर तक दूध रोजाना बेच सकते हैं।