पोस्ट ऑफिस की ओर से आपको निवेश के 9 विकल्प मिलेंगे, जहां 8 फीसदी तक सालान ब्याज जुटा सकते हैं।
इसमें सेविंग्स अकाउंट, टाइम डिपॉजिट अकाउंट से लेकर SCSS और PPF स्कीम्स काफी फेमस हैं।
KVP, NSC, MIS और सुकन्या समृद्धि अकाउंट (SSY) में भी पोस्ट ऑफिस के तहत खाते खुलवाए जा सकते हैं।
इन खातों में आपको 8 फीसदी तक शानदार रिटर्न मिल जाएगा। वहीं एलआईसी इससे ज्यादा भिन्न तरीके से रिटर्न देता है।
एलआईसी के वैसे तो कई लाभ हैं। मगर इसमें सबसे ज्यादा फायदा आपको कम निवेश में मैच्योरिटी पर मोटा रिटर्न मिलना है।
एलआईसी अन्य सेविंग विकल्पों के मुताबिक, रिस्क फ्री यानी सुरक्षित रहता है। इसके अतिरिक्त एलआईसी में आपको मनीबैक की सुविधा मिलती है।
साथ में गारंटीड बोनस और डेथ बेनिफिट्स जैसे फायदे भी मिलते हैं। ऐसे में इन सुविधाओं का फायदा उठाने के लिए आप पॉलिसी में निवेश कर सकते हैं।
ओवरऑल बात करें तो दोनों तरह की पॉलिसी के भिन्न-भिन्न फायदे हैं। इसलिए यदि आप निवेश की सोच रहे हैं तो पोस्ट ऑफिस बेहत्तर है।