हिंदू धर्म में सावन का माह ज्यादा पवित्र माना जाता है। इस माह में कई त्यौहार भी आते हैं। इनमें से एक है हरियाली तीज।
Teej
हरियाली तीज के दिन सुहागिन महिलाएं सुखी दांपत्य जीवन और पति की लंबी उम्र के लिए भगवान शिव और मां पार्वती की विधि-विधान से पूजा करती हैं।
Teej
कहते हैं कि हरियाली तीज के दिन भगवान शिव शंकर और मां पार्वती के मिलन का प्रतीक है और इसे सावन की तीज भी कहा जाता है।
teej
इस दिन महिलाएं सोलह श्रृंगार करती हैं और हाथों में महेंदी भी लगाती हैं। चलिए आपको बताते हैं डेट और शुभ मुहूर्त।
teej
हर वर्ष सावन माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि के दिन हरियाली तीज का व्रत रखा जाता है।
teej
इस वर्ष यानि 2024 में हरियाली तीज का व्रत 7 अगस्त को रखा जाएगा।
teej
सावन के माह में ही मां पार्वती ने भगवान शिव को वर रुप में प्राप्त करने के लिए रेत का शिवलिंग बनाकर कठोर तपस्या की और निर्जला व्रत किया था।
teej
इसके बाद शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि के दिन ही मां पार्वती से प्रसन्न होकर भगवान शिव उनके सामने साक्षात प्रकट हुए थे।
teej
मां पार्वती की कठोर तपस्या को देख भगवान शिव ने उन्हें पत्नी रुप में स्वीकार किया था।
teej
यह सूचनाएं सिर्फ लोक मान्यताओं, धार्मिक ग्रथों और विभिन्न माध्यमों पर आधारित है। किसी भी सूचना को मानने से पहले विशेषज्ञ की सलाह लें।
teej