कर दी ये गलती तो फास्‍टैग होते हुए भी टोल पर देना होगा दोगुना पैसा

Red Section Separator

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के तहत आने वाली एजेंसी एनएचएमसीएल ने फॉस्‍टैग को लेकर नए नियम अधिसूचित कर दिए हैं

Red Section Separator

अगर आपके पास फास्‍टैग है और आपने इसे गाड़ी के शीशे पर नहीं लगाया है, तो अब जरूर लगा लें 

Red Section Separator

क्‍योंकि अब अगर आप हाथ में फॉस्‍टैग लेकर टोल कटवाने की कोशिश करेंगे तो आपको फास्‍टैग होते हुए भी दोगुना टोल देना पड़ सकता है

Red Section Separator

एनएचएमसीएल को अब सख्‍ती इसलिए करनी पड़ी है क्‍योंकि एक्सप्रेसवे और ग्रीनफील्ड हाईवे पर कुछ यूजर शीशे पर फास्‍टैग न लगाकर टोल देने से बच रहे हैं

Red Section Separator

कुछ लोग एंट्री पॉइंट से बिना फास्‍टैग दिखाए दाखिल होते हैं और टोल पर जेब में रखा फास्‍टैग दिखाकर भुगतान करने से बचने की कोशिश करते हैं 

Red Section Separator

टोल संग्रहकर्ताओं को यह भी निर्देश दिया गया है कि जब भी दोगुना शुल्क फास्‍टैग विंडशील्‍ड पर न होने की वजह से वसूला जाए, तो वाहनों के “स्पष्ट वाहन पंजीकरण संख्या के साथ सीसीटीवी फुटेज को संग्रहीत करें ”