5 बलिदान देकर ही बन सकते थे तवायफ

Medium Brush Stroke

तवायफों की जिंदगी को चकाचौंध से भरा हुआ बताते हैं, जहां गीत-संगीत को बढ़ावा मिलता था और तहजीब व इज्जत की दुनिया सजती थी।

Medium Brush Stroke

तवायफों की जिंदगी सिक्के के दो पहलू जैसी होती है, जिसका रंगीन पहलू ही देखने को मिलता है, जबकि पर्दे के पीछे की कहानी कुछ और ही है।

Medium Brush Stroke

तवायफों को चकाचौंध भरी महफिल सजाते वक्त जिंदगी में कोठे पर 5 तरह के बलिदान देने पड़ते हैं। उसके बाद ही कद्रदान मिलते हैं।

Medium Brush Stroke

तवायफ का पहला बलिदान उस समय देती थी, जब वो कोठे पर लाई जाती थी। उसे अपने परिवार का नाम-पहचान सब त्यागकर उन्हें भूलना पड़ता है।

Medium Brush Stroke

दूसरा बलिदान ये होता था कि, मशहूर तवायफ बनने के लिए उन्हें घंटो रियाज करना पड़ता था, जो मंथली पीरियड्स के दिनों में भी नहीं रुकता था।

Medium Brush Stroke

तवायफ को जिंदगी को सबसे दर्दनाक बलिदान गर्भ ठहरने पर देना पड़ता था। उसका गर्भपात कराया जाता था। यदि बच्चा होता भी था तो उसे तवायफ को खुद से दूर करना पड़ता था।

Medium Brush Stroke

हर तवायफ की जिंदगी भी एक जैसी नहीं होती थी। कई तवायफ को दासी की तरह जिंदगी बिताने का भी बलिदान देना पड़ता था।

Medium Brush Stroke

तवाय़फ को पांचवा और आखिरी बलिदान प्यार को अपनी जिंदगी से दूर करके देना पड़ता था। कोठे पर आने के बाद तवायफ किसी से प्रेम का रिश्ता नहीं जोड़ सकती थी।