Bagwani subsidy: नींबू और अमरूद के बागों पर मिलेगा खास सब्सिडी: किसानों को 43 हजार रूपये प्रति एकड़ का ऐसे मिलेगा लाभ

Anita Khatkar
3 Min Read

Bagwani subsidy: हिसार: प्रदेश में किसानों को परंपरागत खेती के जोखिमों से बचाने और फसल विविधिकरण के जरिये उन्हें आर्थिक मजबूती प्रदान करने के उद्देश्य से हरियाणा बागवानी विभाग ने एक विशेष अनुदान योजना की घोषणा की है। इस योजना के तहत नींबू और अमरूद जैसे फलदार वृक्षों के बाग लगाने पर किसानों को प्रति एकड़ 43,000 रुपये तक का अनुदान मिलेगा।

Bagwani subsidy: बागवानी को बढ़ावा देने का विशेष प्रयास

उपायुक्त प्रदीप दहिया के अनुसार यह योजना प्रदेश सरकार द्वारा बागवानी क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए चलाई जा रही है। इसके तहत, नींबू, अमरूद और स्ट्रॉबेरी जैसे बागों के लिए अनुदान राशि प्रदान की जाएगी। एम.आई.डी.एच.(MIDH) योजना की गाइडलाइंस के अनुसार, पहले वर्ष में 23,000 रुपये और दूसरे व तीसरे वर्ष में 10,000-10,000 रुपये की अनुदान राशि दी जाएगी, जो बागों के रखरखाव के लिए होगी।

Bagwani subsidy: किसान ले सकते हैं मान्यता प्राप्त नर्सरी से पौधे

उपायुक्त ने बताया कि किसान इन बागों के लिए पौधे मान्यता प्राप्त नर्सरी या बागवानी विभाग के उत्कृष्टता केंद्रों से ले सकते हैं। एनएचबी से मान्यता प्राप्त नर्सरी की लिस्ट www.nhb.gov.in पर उपलब्ध है। उन्होंने जोर दिया कि किसानों को योजना का लाभ उठाने के लिए मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर अपनी बागवानी फसलों का पंजीकरण कराना अनिवार्य है।

Bagwani subsidy:ऑनलाइन पंजीकरण पर आधारित है योजना

इस योजना का लाभ उठाने के लिए किसानों को विभागीय पोर्टल https://hortnet.gov.in पर पंजीकरण करना और सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करना जरूरी है। योजना ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के आधार पर चलाई जाएगी, जिसमें प्राथमिकता उन किसानों को दी जाएगी जो पहले पंजीकरण कराते हैं। एक किसान इस योजना के तहत अधिकतम 10 एकड़ तक के लिए अनुदान का लाभ प्राप्त कर सकता है।

Bagwani subsidy: कृषि विविधिकरण का सुनहरा मौका

Bagwani subsidy: नींबू और अमरूद के बागों पर मिलेगा खास सब्सिडी: किसानों को 43 हजार रूपये प्रति एकड़ का ऐसे मिलेगा लाभ
Bagwani subsidy: नींबू और अमरूद के बागों पर मिलेगा खास सब्सिडी: किसानों को 43 हजार रूपये प्रति एकड़ का ऐसे मिलेगा लाभ

इस अनुदान योजना का उद्देश्य किसानों को बागवानी के क्षेत्र में प्रोत्साहित करना है, जिससे वे परंपरागत खेती की चुनौतियों से बचते हुए अपनी आय बढ़ा सकें। यह योजना न केवल किसानों को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करेगी, बल्कि राज्य में बागवानी के क्षेत्र को भी मजबूत करेगी।

किसान जल्द से जल्द अपने पंजीकरण कराकर इस योजना का लाभ उठा सकते हैं और एक नई दिशा में खेती को आगे बढ़ा सकते हैं।

इस लिंक से करें ऑनलाइन आवेदन

https://hortnet.gov.in

Web Stories

Share This Article
सुबह-सुबह पीएं दालचीनी की चाय, मिलेंगे ये सारे फायदे लिवर को हेल्दी रखने के लिए क्या खाना चाहिए, ये 5 चीजें है जरुरी खाली पेट अंडा खाने से क्या होता है ? किशमिश का पानी पीने के 5 फायदे सोने से आधा घंटा पहले चबाएं धनिया की पत्तियां, महिनेभर में मिलेंगे 5 कमाल के फायदे।