हरियाणा के डॉ. आंबेडकर फार्मेसी कॉलेज में D Pharmacy की Free पढ़ाई, पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर मिलेगा एडमिशन

Anita Khatkar
2 Min Read

D Pharmacy: कुरुक्षेत्र, हरियाणा: मेडिकल क्षेत्र में करियर बनाने के इच्छुक छात्रों के लिए एक सुनहरा अवसर सामने आया है। हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले के गांव मथाना स्थित डॉ. आंबेडकर फार्मेसी कॉलेज ने संविधान के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में एक बड़ी घोषणा की है। कॉलेज ने अपनी फर्स्ट ईयर की 50% सीटों पर Free एडमिशन देने का फैसला लिया है।

फ्री एडमिशन की विशेष सुविधा

कॉलेज के चेयरमैन और भारत सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के पूर्व सदस्य, सूरजभान कटारिया ने बताया कि कॉलेज प्रबंधन द्वारा यह कदम अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग और अन्य गरीब वर्गों के छात्रों के लिए उठाया गया है। इसके तहत 12वीं कक्षा (साइंस श्रेणी) पास छात्रों को D Pharmacy के पहले वर्ष में मुफ्त शिक्षा दी जाएगी।

आवेदन की अंतिम तारीख

सूरजभान कटारिया ने यह भी बताया कि आवेदन करने की अंतिम तारीख 10 दिसंबर है और इच्छुक छात्रों को एडमिशन के लिए कॉलेज के हेल्पलाइन नंबर 98712-74028 और 93158-87058 पर संपर्क करना होगा। यह सुविधा पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर दी जाएगी, इसलिए छात्रों को जल्द से जल्द आवेदन करने का सुझाव दिया गया है।

D Pharmacy कोर्स कितने साल का होता है?

यह ध्यान देने योग्य है कि डॉ. आंबेडकर फार्मेसी कॉलेज, फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया, नई दिल्ली से मान्यता प्राप्त है। इस कॉलेज में D Pharmacy का कोर्स 2 साल का होता है।

हरियाणा के डॉ. आंबेडकर फार्मेसी कॉलेज में D Pharmacy की Free पढ़ाई, पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर मिलेगा एडमिशन
हरियाणा के डॉ. आंबेडकर फार्मेसी कॉलेज में D Pharmacy की Free पढ़ाई, पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर मिलेगा एडमिशन

संविधान के 75 साल पूरे होने पर डॉ. आंबेडकर फार्मेसी कॉलेज द्वारा यह पहल छात्रों के लिए एक बेहतरीन अवसर है, जिससे वे उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं और फार्मेसी के क्षेत्र में अपना करियर बना सकते हैं।

Web Stories

Share This Article
नकली अदरक से हो सकता है कैंसर, कैसे करें पहचान? चंडीगढ़ से 45 किमी दूर स्थित है ये हिल स्टेशन, सर्दियों में फैमिली संग करें विजिट भैंस हीट पर आई या नहीं, मुफ्त में ऐसे पता करें गलती से भी मुफ्त में ना लें ये 3 चीजें, घर से चली जाएगी खुशहाली ज्यादा मोबाइल चलाने से सेहत को होते हैं 6 नुकसान