Jind Rani talab : रानी तालाब के नजदीक गुरुद्वारा के सामने नगर परिषद की जमीन पर पार्किंग बनाने की योजना में अब मलबे की वजह से इंतजार बढ़ रहा है। करीब दो दशक से यहां पार्किंग बनाने की योजना तो बन रही थी, लेकिन धरातल पर काम आगे नहीं बढ़ पा रहा था। लेकिन पिछले माह विधानसभा डिप्टी स्पीकर डा. कृष्ण मिढ़ा ने लघु सचिवालय के कान्फ्रेंस हाल में अधिकारियों की बैठक ली थी। उस बैठक में नगर परिषद अधिकारियों को इस खाली जमीन को समतल करके और मिट्टी भरत करके तुरंत प्रभाव से अस्थाई पार्किंग की व्यवस्था करने के निर्देश दिए थे।
साथ ही भविष्य में यहां संभावित परियोजनाओं को लेकर भी योजना बनाने के लिए कहा था। डिप्टी स्पीकर के निर्देश के बाद यहां पार्किंग विकसित करने के लिए जिला नगर आयुक्त गुलजार मलिक ने नगर परिषद अधिकारियों के साथ साइट का निरीक्षण किया था। उसके बाद 18 जनवरी को डिप्टी स्पीकर डा. कृष्ण मिढ़ा ने पार्किंग साइट का डीसी मोहम्मद इमरान रजा और एसपी राजेश कुमार के साथ निरीक्षण किया था। उस दौरान डिप्टी स्पीकर ने कहा था कि रानी तालाब और गुरुद्वारे के बीच खाली पड़ी इस जमीन पर अब पार्किंग स्थल बनाने के लिए नगर परिषद द्वारा जमीन को समतल करवाया जा रहा है। जमीन को समतल करने का कार्य लगभग एक महीने में पूरा करने की योजना थी। लेकिन अब तक जमीन से मलबा ही पूरी तरह से नहीं हट पाया है।
लोक निर्माण विभाग को मलबा हटाने के दिए थे निर्देश
अधिकारियों के निरीक्षण के दौरान पार्किंग साइट पर मलबे के ढेर पाए गए थे। बगैर मलबे के ढेर उठवाए मिट्टी भरत नहीं करने का फैसला लिया गया। नगर परिषद अधिकारियों का मानना है कि अगर भविष्य में यहां बहुमंजिला भवन बनाया जाता है, तो जमीन दबे मलबे की वजह से दिक्कत आ सकती है। इसलिए मलबे को उठवाने का फैसला किया गया। नगर परिषद की इस जमीन पर लोक निर्माण विभाग मलबा डाल रहा है।
जिला नगर आयुक्त ने लोक निर्माण विभाग के एक्सईएन को पिछले माह पत्र जारी करके एक सप्ताह में मलबा उठवाने के लिए कहा था। लोक निर्माण विभाग अधिकारियों का कहना था कि ये मलबा उठवा कर दूसरे जिले में भेजना पड़ेगा, इसलिए कुछ अतिरिक्त समय दिया जाए। लोक निर्माण विभाग ने मलबा उठवाना तो शुरू कर दिया है। लेकिन लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जो वहां मलबा पड़ा है, वो सारा उनका नहीं है। उन्होंने तो सड़क से संबंधित ही मलबा है, उसे वे जल्द ही उठा देंगे। जबकि मकानों को तोड़कर जो मलबा डाला हुआ है, वो उनके विभाग का नहीं है।
साल 2021 में भी शुरू हुआ था काम
साल 2021 में नगर परिषद ने यहां पार्किंग बनाने का काम दोबारा शुरू किया है। जेसीबी से ऊबड़-खाबड़ जमीन को समतल भी करना शुरू कर दिया गया था। लेकिन उसके बाद काम बंद कर दिया गया। तीन साल पहले हाउस की बैठक में भी यहां पार्किंग स्थल बनाने का प्रस्ताव पारित किया गया था। यहां पार्किंग की सुविधा होने से पालिका बाजार, मैन बाजार के साथ-साथ रानी तालाब के पास शोरूम से खरीदारी के लिए आने वाले लोग अपने वाहनों को पार्क कर सकेंगे। त्योहारी सीजन में बाजार में काफी भीड़ रहती है। ऐसे में बाजार में व्यवस्था बनाने के लिए आसपास पार्किंग की व्यवस्था जरूरी है। जिसके लिए बाजार के नजदीक ही पार्किंग की सुविधा लोगों को देनी होगी।
बाजार के आसपास होनी चाहिए पार्किंग की व्यवस्था
वार्ड 31 के पार्षद एवं व्यापारी संजय गोयल ने कहा कि बाजार के आसपास केवल रैन बसेरा के पास ही पार्किंग है। ये एरिया भी छोटा होने से कम वाहन ही खड़े हो पाते हैं। रानी तालाब के पास नगर परिषद की काफी जमीन खाली है, यहां जल्द पार्किंग स्थल बनाया जाए। ताकि आगामी त्योहारी सीजन में बाजार में जाम की समस्या से कुछ राहत मिले।
भवन निर्माण से संबंधित मलबा हमारा नहीं : बीएंडआर
लोक निर्माण विभाग के एक्सईएन आरके नैन ने बताया कि लोक निर्माण विभाग का जो मलबा है, वो सड़क से संबंधित ही है। उस मलबे को उठवाया जा रहा है। जल्द ही ये काम पूरा हो जाएगा। मौके पर सड़क से संबंधित मलबे के साथ- साथ भवन निर्माण से संबंधित भी मलबा पड़ा है, जोकि उनका नहीं है।
मलबा उठाने के लिए बीएंडआर को लिखा हुआ है : एक्सईएन
नगर परिषद एक्सईएन सतीश गर्ग ने बताया कि रानी तालाब के पास खाली जमीन पर पड़े मलबे को उठवाने के लिए जिला नगर आयुक्त की तरफ से लोक निर्माण विभाग को पत्र लिखा हुआ है। जैसे ही मलबा उठ जाएगा, पार्किंग तैयार करने की प्रक्रिया आगे बढ़ाई जाएगी। यहां पार्किंग बनने से वाहन चालकों को सुविधा मिलेगी।