Demand To Merge Stations: हरियाणा के हिसार के 2 रेलवे स्टेशनों को मर्ज़ करने की मांग, 6 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैं दोनों स्टेशन

Anita Khatkar
2 Min Read

Demand To Merge Stations: हिसार: हरियाणा के हिसार जंक्शन रेलवे स्टेशन और रायपुर स्टेशन के बीच महज 6 किलोमीटर की दूरी है, लेकिन दोनों स्टेशनों के प्रशासनिक डिवीजन अलग-अलग हैं। हिसार जंक्शन बीकानेर मंडल में आता है, जबकि रायपुर स्टेशन अंबाला डिवीजन के अधीन है। इस संदर्भ में रेल यात्री वेलफेयर एसोसिएशन ने बीकानेर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक को पत्र लिखकर हिसार स्टेशन को विस्तार देने की आवश्यकता पर बल दिया है और सुझाव दिया है कि रायपुर हरियाणा स्टेशन को हिसार जंक्शन से जोड़ दिया जाए।

वर्तमान में हिसार रेलवे स्टेशन पर 6 प्लेटफार्म हैं, लेकिन भविष्य में इनकी संख्या को बढ़ाना तकनीकी रूप से संभव नहीं है। ऐसे में रायपुर स्टेशन को हिसार का सैटेलाइट स्टेशन बनाने की योजना को उचित ठहराया गया है। इससे ट्रैकिंग को बेहतर तरीके से कंट्रोल किया जा सकेगा और रेलवे संचालन में अधिक समन्वय स्थापित होगा।

संगठन ने यह भी आग्रह किया है कि रायपुर रेलवे स्टेशन को अंबाला डिवीजन से निकालकर बीकानेर डिवीजन में शामिल किया जाए, जिससे हिसार स्टेशन में कोचिंग सुविधा बढ़ाने के लिए रेलवे बोर्ड द्वारा जारी 68 करोड़ रुपए की राशि का उपयोग भविष्य की योजनाओं के लिए किया जा सके।

हिसार रेलवे स्टेशन से हर रोज़ 10 से 15 हजार यात्री यात्रा करते हैं और यहां 70 रेल गाड़ियों के अलावा प्रतिदिन 20 से ज्यादा मालगाड़ियां भी संचालित होती हैं। इसके अलावा, कई माल गाड़ियों के इंजन भी यहां बदले जाते हैं, जिससे यह रेलवे स्टेशन व्यापार और यात्री सेवा के लिहाज से एक महत्वपूर्ण केंद्र बन चुका है।

Web Stories

Share This Article
हरियाणा में घूमने की 8 खास जगहें सपना चौधरी ने यूट्यूब पर फिर से ट्रेंड किया ‘हुस्न हरियाणा का’, देखें सपना चौधरी का धमाकेदार परफॉर्मेंस कान में क्या चीज डालने से पूरा मैल बाहर निकल आएगा अपने आप? ये घरेलू नुस्खे आएंगे काम, साफ हो जाएगा कान आंतें साफ रखने के लिए खूब खाएं ये 5 सब्जियां क्या सिंगर मासूम शर्मा खटखटाएंगे हाई कोर्ट का दरवाजा, क्यों कहा देश छोड़ने पर मजबूर