Fouji Haryana: फौजियों के लिए हरियाणा सरकार ने की कई घोषणाएं: जय जवान आवास योजना के तहत सस्ते में मिलेगा घर और वित्तीय सहायता

Anita Khatkar
3 Min Read

Fouji Haryana: चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने प्रदेश के पूर्व फौजियों के हितों के लिए एक व्यापक योजना का ऐलान किया है, जिसमें सस्ते आवास, वित्तीय सहायता और रोजगार के नए अवसरों को बढ़ावा देने पर जोर दिया गया है। पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों के जीवनस्तर को सुधारने के लिए जय जवान आवास योजना लागू की जाएगी, जिससे उन्हें किफायती दरों पर घर उपलब्ध होंगे। यह योजना विशेष रूप से उन सैनिकों के लिए तैयार की गई है, जो वर्षों से घर की सुविधा पाने के लिए इंतजार कर रहे हैं।

राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने अपने अभिभाषण में योजना को लेकर महत्वपूर्ण संकेत दिए। सरकार का कहना है कि आवास उन्हीं शहरों में उपलब्ध कराए जाएंगे जहां राज्य के पास पहले से जमीन मौजूद है, जिससे पिछले अनुभवों की तरह सैनिकों को आवास के लिए लंबा इंतजार न करना पड़े।

Fouji Haryana: पांच लाख गरीब परिवारों के लिए भी मकान

राज्य सरकार ने घोषणा की है कि प्रदेश में पांच लाख गरीब परिवारों के लिए भी किफायती दरों पर मकान बनाए जाएंगे। इसके अलावा, मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना (mmgaye) के तहत 1.80 लाख रुपये तक की वार्षिक आय वाले परिवारों को 30-30 वर्ग गज के प्लॉट भी दिए जाएंगे। अब तक, इस योजना के तहत 15 हजार से अधिक परिवार प्लॉट प्राप्त कर चुके हैं।

Fouji Haryana: अग्निवीर योजना पर भी बड़ा ऐलान

केंद्र सरकार की अग्निवीर योजना को समर्थन देते हुए हरियाणा सरकार ने स्पष्ट किया है कि सेवा समाप्ति के बाद हर अग्निवीर को राज्य में सरकारी नौकरी दी जाएगी। राज्यपाल के अभिभाषण में यह भरोसा दिलाया गया कि हरियाणा का हर अग्निवीर सरकारी नौकरी पाने का हकदार होगा।

Fouji Haryana: वीर उड़ान योजना: व्यवसायिक प्रशिक्षण के लिए 50 हजार की सहायता

पूर्व सैनिकों को सिविल जीवन में पुनः स्थापित करने के उद्देश्य से सरकार ने वीर उड़ान योजना के तहत 50 हजार रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान करने का निर्णय लिया है। इस योजना के माध्यम से पूर्व सैनिकों को व्यवसायिक प्रशिक्षण और कौशल प्रमाणन प्राप्त करने में मदद मिलेगी। इसके अलावा, सरकार उन्हें 10 लाख रुपये तक का ब्याज-मुक्त ऋण भी उपलब्ध करवाएगी।

Fouji Haryana: फौजियों के लिए हरियाणा सरकार ने की कई घोषणाएं: जय जवान आवास योजना के तहत सस्ते में मिलेगा घर और वित्तीय सहायता
Fouji Haryana: फौजियों के लिए हरियाणा सरकार ने की कई घोषणाएं: जय जवान आवास योजना के तहत सस्ते में मिलेगा घर और वित्तीय सहायता

शहीद सैनिकों के परिवारों को एक करोड़ रुपये की मदद

युद्ध में शहीद होने वाले सैनिकों के परिवारों के लिए भी सरकार ने सहायता राशि को बढ़ाकर 50 लाख से एक करोड़ रुपये कर दिया है, जिससे शहीदों के परिवारों को सम्मानजनक जीवन सुनिश्चित किया जा सके।

Web Stories

Share This Article
क्या सिंगर मासूम शर्मा खटखटाएंगे हाई कोर्ट का दरवाजा, क्यों कहा देश छोड़ने पर मजबूर 1 अप्रैल से नहीं चलेगा पेटीएम, गूगल पे, UPI, अगर आपके पास भी है ये मोबाइल नंबर WhatsApp ने भारत में बैन किए 99 लाख से ज्यादा अकाउंट्स, इन वजहों से हुआ एक्शन; आप न करें गलतियां इस अंग में दर्द हुआ तो समझिए किडनी की बीमारी है। कौन हैं मासूम शर्मा? जिनके 3 गानों पर हरियाणा सरकार ने लगाया बैन, विवादों से पुराना नाता