Haryana Rain Alert : हरियाणा में 2 दिन तेज बारिश का अलर्ट, बंगाल की खड़ी में उठेंगी तेज हवाएं, देखें मौसम पूर्वानुमान

Parvesh Malik
By Parvesh Malik
Alert of heavy rain for 2 days in Haryana, strong winds will rise in the hills of Bengal, see weather forecast
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

हरियाणा में मानसून उत्तर की तरफ आने के बाद मानसूनी बारिश में (Haryana Rain Alert) बढ़ोतरी हुई है । मौसम विभाग द्वारा जारी आंकड़ों में अभी तक 162.1 मिलीमीटर बारिश हुई है, जो सामान्य की अपेक्षा लगभग 25 प्रतिशत है।

वहीं मानसून ट्रफ का उत्तर में रहने से मानसून की सक्रियता कुछ 3 या 4 अगस्त दिन तक बढ़ सकती है जिससे अधिकारतर शहरों में 3 या 4 अगस्त को बारिश देखने को मिलेगी सूचना। 04 अगस्त से 6 अगस्त तक राज्य में कहीं कहीं थोड़ी बूंदाबांदी भी देखने को मिल सकती है ।

Weather update : बंगाल की खाड़ी में उठने लगी हैं सुनामी हवाएं

6 अगस्त के बाद मौसम में बड़े बड़े बदलाव होने के संकेत है । पंजाब के ऊपर एक बड़ा चक्रवात और उधर बंगाल की खड़ी में बढ़ती मानसूनी हवाएं से 6 अगस्त से 9 अगस्त तक पूरे हरियाणा राज्य (Haryana Rain Alert) में बारिश के आसार बनेंगे । इस दौरान तेज हवाएं ,मध्यम तेज बारिश, और तापमान में गिरावट रहने की संभावना है ।

अभी बारिश हालत लगातार बनें रहेंगे और फिर आनी वाली 4 अगस्त से तो हवाओं में बदलाव होना शुरू हो जाएगा और फिर 6 से 9 अगस्त तक कई जगहों बारिश के आसार है ।राज्य में इसके बाद बारिश को लेकर सामान्य हालत पैदा हो जाएंगा ।

 

Share This Article