Haryana roadways : जींद से चंडीगढ़, पटियाला, संगरुर का 10 रुपये तक बढ़ा किराया, देखें नई किराया सूची

Sonia kundu
By Sonia kundu
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

हरियाणा रोडवेज में चंडीगढ़ की तरफ जाने वाली बसों में किराया (haryana roadways kiraya) बढ़ा है । जींद से चंडीगढ़, पटियाला, संगरुर की तरफ जाने वाली बसों का किराया 10 से 15 रुपये तक बढ़ गया है। पहले जींद से चंडीगढ़ के लिए 240 रुपये लगते थे लेकिन अब 250 रुपये लगेंगे। संगरुर के लिए पहले 160 रुपये किराया था लेकिन अब 175 रुपये देना होगा।

 

जींद से जिरकपुर का किराया (roadways fare) भी 215 से बढ़ाकर 225 कर दिया है। जींद से चंडीगढ़, लुधियाना, पटियाला की तरफ प्रतिदिन 20 से ज्यादा बसें जाती हैं, जिनमें हजारों यात्री सफर करते हैं। पंजाब सरकार ने तीन दिन पहले रोडवेज बसों के किराये में 23 पैसे लेकर 46 पैसे की बढ़ोतरी की।

 

इसके तहत रोडवेज की साधारण बसों में 1.45 रुपये की बढ़ोतरी की है जबकि साधारण एचवी एसी बसों में 1.74 रुपये बढ़ाए हैं। इंटीग्रल कोच में 2.61 रुपये तथा सुपर इंटीग्रल कोच में 2.90 रुपयों की बढ़ोतरी की गई है। अगर किराये की राशि 2.50 रुपये या उससे अधिक हो तो उसे 5 रुपये तक पूर्णांकित किया जाएगा।

यदि 2.50 रुपये से कम के अंश को अनदेखा किया जाएगा और न्यूनतम किराया पंद्रह रुपये की दर से लिया जाएगा। पंजाब में बढ़े हुए किराये की सबसे ज्यादा मार चंडीगढ़ से दिल्ली रूट पर पड़ी है।

 

Haryana roadways: Jind to Chandigarh, Patiala, Sangrur fare increased by Rs 10, see new fare list
Haryana roadways: Jind to Chandigarh, Patiala, Sangrur fare increased by Rs 10

जींद से विभिन्न रूटों के लिए यह था पुराना किराया और ये रहेगा नया किराया (haryana roadways fare list)

शहर का नाम -पहले -नया किराया
चंडीगढ़ -240 -250
जीरकपुर -215 -225
डेराबसी -205 -215
पटियाला -190 -210
संगरूर -160 -175
लुधियाना -260 -295
खनौरी -90 -95
पातड़ां -105 -110

जींद से पंजाब की तरफ 20 से ज्यादा बसें (jind to chandigarh bus timing )

जींद से चंडीगढ़, पटियाला, लुधियाना, संगरुर, खनौरी, पातड़ों की तरफ प्रतिदिन 20 से ज्यादा बसें जाती हैं। इनमें हजारों यात्री सफर करते हैं। सुबह चार बजकर 20 मिनट पर चंडीगढ़ के लिए पहली बस निकलती है, जिसके बाद पांच बजकर 10 मिनट, पांच बजकर 50 मिनट, छह बजे, छह बजकर 20 मिनट, छह बजकर 40 मिनट पर बस जाती है। इसके बाद शाम चार बजे तक हर आधे घंटे में बस है।

 

वहीं पटियाला की तरफ भी सुबह साढ़े पांच बजे पहली बस निकलती है और उसके बाद हर आधे घंटे में सात से आठ बसें जाती हैं। अमृतसर के लिए पहली बस सुबह 9 बजकर 20 मिनट पर, संगरुर के लिए 10 बजकर 20 मिनट पर बस जाती है।

वर्जन
पंजाब रोडवेज ने किराये में बढ़ोतरी कर दी है, जिससे पंजाब जाने वाली हरियाणा रोडवेज की बसों में भी बढ़ाया हुआ किराया लागू कर दिया गया है। जींद से पंजाब में 20 से ज्यादा रोडवेज बसें आवागमन करती हैं।
–राहुल जैन, महाप्रबंधक, रोडवेज डिपो जींद

Share This Article