JBT TGT Promotion ; जेबीटी से टीजीटी प्रमोशन: प्रमोशन के विकल्प और फोर्गो की प्रक्रिया से जुड़ी नई जानकारी

Parvesh Malik
By Parvesh Malik
JBT to TGT promotion: New information related to promotion options and FORGO process
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

JBT TGT Promotion ; सरकारी विद्यालयों में कार्यरत jbt (जूनियर बेसिक ट्रेनिंग) शिक्षकों के लिए tgt (ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर) पद पर प्रमोशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। यदि आप इस प्रमोशन प्रक्रिया में हिस्सा लेना चाहते हैं तो ऑनलाइन लिंक के माध्यम से ‘Yes’ विकल्प का चयन कर अपनी आईडी पर स्कूलों का चयन करके सबमिट कर दें। वहीं, अगर कोई इस प्रमोशन को स्वीकार नहीं करना चाहते, तो उन्हें ‘No’ विकल्प का चयन कर फोर्गो प्रक्रिया पूरी करनी होगी।

 

महत्वपूर्ण बिंदु:

1. एक से अधिक विषयों में प्रमोशन: जिन शिक्षकों को एक से अधिक विषयों (जैसे दो या तीन) में प्रमोशन मिलती है, उन्हें केवल वांछित विषय के स्कूल भरने होंगे। शेष विषयों के लिए फोर्गो करना अनिवार्य है। अन्यथा, उन्हें अन्यवहेर में स्कूल अलॉट हो सकता है, जिससे बाद में फोर्गो करना मुश्किल हो जाएगा और डीएसई के कार्यालय के चक्कर लगाने पड़ सकते हैं।

JBT to TGT promotion: New information related to promotion options and FORGO process
JBT to TGT promotion: New information related to promotion options and FORGO process

 

2. फोर्गो के नियम:

  • ज्वाइनिंग से पहले फोर्गो करने पर कोई आर्थिक हानि नहीं होती।
  • ज्वाइनिंग के बाद फोर्गो करने पर एक इंक्रीमेंट कट सकता है।

 

सामान्य सवाल और जवाब:

प्रश्न: अगर मैंने प्रमोशन नहीं लेनी तो क्या स्कूल के ऑप्शन न भरने पर फोर्गो हो जाएगा?

उत्तर: अगर आप प्रमोशन नहीं लेना चाहते और विकल्प नहीं भरते, तो आपको अन्यवहेर का स्कूल अवश्य मिलेगा। अतः यदि आप प्रमोशन नहीं लेना चाहते तो ‘No’ का चयन करके फोर्गो कर लें।

यह दिशा-निर्देश सुनिश्चित करते हैं कि आप सही निर्णय लें और भविष्य में किसी भी अनावश्यक परेशानी से बच सकें।

Share This Article