today Mandi price : हरियाणा की मंडियाें में उपज फसलाें का भाव लुढ़का, जानें आज उपज फसलाें का भाव

Parvesh Malik
By Parvesh Malik
The prices of produce crops fell in the markets of Haryana, know the prices of produce crops today.
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

today Mandi price : आज की ताजा फसलाें के दामाें में कितनी ताजगी बढ़ी है और कितनी घटी है। ये जानने के लिए देश के भिन्न-भिन्न राज्याें की तमाम किस्म की फसलाें का ताजा भाव नीचे दी गई सारणी जानें। बता देंगी, मानसून सत्र में चल रहे फसलाें की कीमताें दिन-प्रतिदिन परिवर्तित तथा बदलता ही रहता है। ऐसे में देश के तमाम क्षेत्राें में कार्यरत सामान्य किसानाें काे उपज फसलाें के भावाें काे साझा कर रहे हैं।

 

देश की विभिन्न मंडियाें में उपज फसलाें के भाव

The prices of produce crops fell in the markets of Haryana, know the prices of produce crops today.
The prices of produce crops fell in the markets of Haryana, know the prices of produce crops today.

आज देशभर में यानि 10 अगस्त 2024 के दिन उपज फसलाें के भावाें पर इस प्रकार एक नजर:-

 

मुख्य फसले व मंडियों के नाममंडी भाव (प्रति क्विंटल)
बाजरा का भाव (हरियाणा)2080 से 3000/-
गेंहू का भाव (हरियाणा)1680 से 2360/-
मक्का का भाव (हरियाणा)2000/-
ज्वार का भाव (हरियाणा)2200/-
जौ का भाव आज का (हरियाणा)1820 से 2500/-
धान/ चावल- 1121 का भाव आज का (हरियाणा)4400/-
आज बाजरा का भाव (राजस्थान)1700 से 2400/- 
जौ का भाव (राजस्थान)1900 से 2200/-
गेंहू का भाव (राजस्थान)1950 से 3050/-
ज्वार भाव (राजस्थान)2550 से 3650/-
मक्का का भाव (राजस्थान)1900 से 2540/-
धान/ चावल का भाव आज का (राजस्थान)3500/-
धान- बासमती 1121 का भाव आज का (उत्तर प्रदेश)3730/-
गेंहू का रेट (उत्तर प्रदेश)2420/-
आज मक्का का भाव (उत्तर प्रदेश)2580/- 
बाजरा का भाव (उत्तर प्रदेश)2430/-
ज्वार का भाव आज का (उत्तर प्रदेश)3150/-
जौ का रेट (उत्तर प्रदेश)2160/-
गेंहू शरबती का भाव आज का (त्तर प्रदेश)3600/-

 

हरियाणा में फसलाें का ताजा भाव

हरियाणा की मंडियाें में मुख्य उपज फसलाें का भाव पिछले एक दाे दिन से सामान्य भाव चल रहा है। यानि फसलाें के भावाें में घटने-बढ़ने के आसार अभी दिखाई नहीं दे रहे हैं। बता दें कि, हरियाणा में बाजरा का भाव 2080 से 3000 रुपये के मध्य चला हुआ है। देश का मुख्य भाेजन आहार साक्षी फसल गेहूं का भाव हरियाणा में 1680 से 2360 रुपये के मध्य चला हुआ है। 

The prices of produce crops fell in the markets of Haryana, know the prices of produce crops today.
The prices of produce crops fell in the markets of Haryana, know the prices of produce crops today.

 

हरियाणा में जाै एवं धान का भाव

हरियाणा की मंडियाें में आज के दिन जाै का भाव 1820 से 2500 रुपये के मध्य चला हुआ है। राज्य में पशु के लिए चारा चराने के लिए उपज फसल ज्वार का भाव 2200 रुपये चला हुआ है। वहीं उपज फसल मक्का का भाव 2000 रुपये चला हुआ है। इस तरह राज्य में आज मुख्य फसलाें का भाव ताजा रुप से प्रचलन में हैं।

Share This Article