Jind crime : जींद में आंगनबाड़ी और दुकान में चोरी करने के 3 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे 

Sonia kundu
2 Min Read

Jind crime : जीन्द जिले में अलग-अलग जगह चोरी करने के मामले 3 आरोपियों को काबू करने में सफलता हासिल की है।

पुलिस प्रवक्ता (PRO) अमित कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला पुलिस की टीमें चोरी की वारदात रोकने के भरसक प्रयास कर रही है व लगातार चोरी की वारदातों में संलिप्त आरोपियों को सलाखों के पीछे भेज रही है। जिला पुलिस की अलग-अलग टीमों ने चोरी के तीन आरोपियों को काबू करके जिला जेल जीन्द भेज दिया है।

पहला (Jind crime) मामला आंगबाडी वर्कर मधु की शिकायत पर थाना अलेवा में दर्ज किया गया था। जिसने अपनी षिकायत में बताया था कि गांव पेगा में एक ही बिल्डिंग में दो आंगनवाड़ी केंद्र है जिनमें किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा रात के समय ताला तोडकर सरकारी राशन 40 किलो गेहूं चोरी करके ले गया।

Jind crime: Jind Anganwadi shop theft, 3 accused, police
Jind crime: Jind Anganwadi shop theft, 3 accused, police

इसकी शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ थाना अलेवा (alewa police) में मामला दर्ज किया गया। पुलिस की जांच के दौरान आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की पहचान अभिषेक वासी अलेवा के रूप में हुई है।

दूसरा मामला थाना शहर नरवाना (narwana police) का है जहां एसडी स्कुल के पास एक सेटरिंग की दुकान से दो ग्ररेडर, एक ड्रिल मशीन, चार छीनी लोहा, दो थोड़े, वह 10 किलो लोहा, पांच चाबी चोरी हुई थी। महावीर वासी हमीरगढ़ की षिकायत पर मामला थाना शहर नरवाना में अंकित किया गया था।

Jind crime: Jind Anganwadi shop theft, 3 accused, police
Jind crime: Jind Anganwadi shop theft, 3 accused, police

पुलिस ने जांच के दौरान नामजद दो अरोपियों को गिरफतार करके चोरी किया गया सामान बरामद कर लिया है। दोनों आरोपियों को अदालत में पेश करके उन्हे जिला जेल जीन्द भेज दिया है। आरोपियों की पहचान रिंकु, संदीप वासी धर्मसिहं कालोनी नरवाना के रूप में हुई है।

Web Stories

Share This Article
यूरिक एसिड कम करने में असरदार हैं ये 6 सब्जियां हरियाणा में घूमने की 8 खास जगहें सपना चौधरी ने यूट्यूब पर फिर से ट्रेंड किया ‘हुस्न हरियाणा का’, देखें सपना चौधरी का धमाकेदार परफॉर्मेंस कान में क्या चीज डालने से पूरा मैल बाहर निकल आएगा अपने आप? ये घरेलू नुस्खे आएंगे काम, साफ हो जाएगा कान आंतें साफ रखने के लिए खूब खाएं ये 5 सब्जियां