Jind crime : जीन्द जिले में अलग-अलग जगह चोरी करने के मामले 3 आरोपियों को काबू करने में सफलता हासिल की है।
पुलिस प्रवक्ता (PRO) अमित कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला पुलिस की टीमें चोरी की वारदात रोकने के भरसक प्रयास कर रही है व लगातार चोरी की वारदातों में संलिप्त आरोपियों को सलाखों के पीछे भेज रही है। जिला पुलिस की अलग-अलग टीमों ने चोरी के तीन आरोपियों को काबू करके जिला जेल जीन्द भेज दिया है।
पहला (Jind crime) मामला आंगबाडी वर्कर मधु की शिकायत पर थाना अलेवा में दर्ज किया गया था। जिसने अपनी षिकायत में बताया था कि गांव पेगा में एक ही बिल्डिंग में दो आंगनवाड़ी केंद्र है जिनमें किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा रात के समय ताला तोडकर सरकारी राशन 40 किलो गेहूं चोरी करके ले गया।

इसकी शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ थाना अलेवा (alewa police) में मामला दर्ज किया गया। पुलिस की जांच के दौरान आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की पहचान अभिषेक वासी अलेवा के रूप में हुई है।
दूसरा मामला थाना शहर नरवाना (narwana police) का है जहां एसडी स्कुल के पास एक सेटरिंग की दुकान से दो ग्ररेडर, एक ड्रिल मशीन, चार छीनी लोहा, दो थोड़े, वह 10 किलो लोहा, पांच चाबी चोरी हुई थी। महावीर वासी हमीरगढ़ की षिकायत पर मामला थाना शहर नरवाना में अंकित किया गया था।

पुलिस ने जांच के दौरान नामजद दो अरोपियों को गिरफतार करके चोरी किया गया सामान बरामद कर लिया है। दोनों आरोपियों को अदालत में पेश करके उन्हे जिला जेल जीन्द भेज दिया है। आरोपियों की पहचान रिंकु, संदीप वासी धर्मसिहं कालोनी नरवाना के रूप में हुई है।