Jind ICU facility : जींद जिला वासियों को जल्द सिविल अस्पताल में ही मिलेगी आईसीयू की सुविधा, 18 बेड का आईसीयू बनकर तैयार

जींद जिला मुख्यालय स्थित नागरिक अस्पताल में आईसीयू (Jind ICU facility) बनकर पूरी तरह से तैयार है और इस समय एक से दो मरीज आईसीयू में भर्ती भी किए जा रहे हैं। अभी तक इस आईसीयू का विधिवत उद्घाटन नही किया गया है। स्वास्थ्य विभाग अब आईसीयू के उद्घाटन की तैयारियां कर रहा है। उद्घाटन के बाद इसमें नियमित रुप से गंभीर मरीजों को भर्ती किया जाएगा। इसके बाद गंभीर मरीजों को रोहतक पीजीआई रेफर करने की बजायए उनका यहीं उपचार होगा। आईसीयू लोगों की जान बचाने में काफी अहम साबित होगा।

नागरिक अस्पताल की पुरानी बिल्डिंग में आईसीयू ( (Jind ICU facility) बनाया गया है। जिस जगह पहले आईसीयू होता था वह ऑपरेशन थिएटर होता था। उसी को आईसीयू का रुप दिया गया है। यहां अलग-अलग कमरों को तोड़ कर एक बड़ा हॉल बनाया गया है। जिसमें कुल 18 बेड रखे गए हैं। इन सभी बेड पर वेंटिलेटर की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। आईसीयू को फिलहाल एक-दो मरीजों के लिए ही प्रयोग किया जा रहा है।

आईसीयू के लिए कुछ स्टाफ की कमी है। जिसे जल्द पूरा करने के प्रयास किए जा रहे हैं। इसके बाद इसका विधिवत उद्घाटन करवाकर इसे शुरू किया जाएगा। जिले में आईसीयू की सुविधा नहीं होने के कारण मरीजों को इसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ रहे थे। कोरोना काल में नागरिक अस्पताल में आईसीयू (Jind ICU facility) की सबसे अधिक जरूरत महसूस हुई थी। जिस पर स्वास्थ्य विभाग ने काम शुरू किया। काफी प्रयासों के बाद आईसीयू बन कर तैयार हुआ। आईसीयू अब यह पूरी तरह से तैयार हो चुका है। फिलहाल एक-दो चिकित्सकों की कमी है, जो जल्द पूरी कर ली जाएगी।

Jind ICU facility : जींद जिला वासियों को जल्द सिविल अस्पताल में ही मिलेगी आईसीयू की सुविधा, 18 बेड का आईसीयू बनकर तैयार
Jind ICU facility : जींद जिला वासियों को जल्द सिविल अस्पताल में ही मिलेगी आईसीयू की सुविधा, 18 बेड का आईसीयू बनकर तैयार

आईसीयू के लिए दो विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी जल्द होगी पूरी : सीएमओ (CMO)
सीएमओ डा. गोपाल गोयल ने बताया कि आईसीयू के लिए दो विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी है। जो जल्द ही पूरी हो जाएगी। एनएचएम (NHM) के तहत चिकित्सकों को भर्ती किया जा रहा है। जल्द ही मरीजों को इसका लाभ मिलना शुरू हो जाएगा। आईसीयू (Jind ICU facility) पूरी तरह से तैयार है और जल्द ही इसका विधिवत उद्घाटन करवाया जाएगा। फिलहाल इसमें कुछ ही मरीजों को रखा जा रहा है। जल्द ही इसमें गंभीर मरीजों को भी दाखिल किया जाएगा।

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *