दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के जींद सर्कल में दो घरेलू 11 केवी फीडर पर (Jind Jagmag villages) और मेरा गांव जगमग गांव योजना के तहत शहर की तर्ज पर 24 घंटे बिजली आपूर्ति शुरू हो गई है।
इन दो फीडर पर कुल पांच गांव हैं। जिनमें कुरड़ 11 केवी फीडर पर कुरड़ गांव है और जामनी 11 केवी फीडर पर जामनी, बनिया खेड़ा, तेली खेड़ा और आलनजोगी खेड़ा आते हैं। इन गांवों में शहर की तर्ज पर बिजली मिलेगी।इससे पहले जींद सर्कल में 12 गांवों में शहर की तर्ज पर बिजली आपूर्ति हो रही है।
117 गांवों में मेरा गांव जगमग गांव योजना के तहत काम चल रहा है। जगमग योजना (Jind jagmag villages list) के तहत घरों के अंदर लगे बिजली मीटर बाहर निकाले जाते हैं। तार की जगह केबल लगाई जाती है। ताकि बिजली चोरी रोक कर लाइन लोस को खत्म किया जा सके और सभी ग्रामीणों से बकाया बिजली बिल भरवाए जाएं।

लाइन लोस कम होने और जगमग योजना के तहत काम पूरा होने पर संबंधित गांव में शहर की तर्ज पर 24 घंटे बिजली आपूर्ति शुरू कर दी जाती है। बहुत से गांव ऐसे हैं, जहां जगमग योजना के तहत काम पूरा हो चुका है, लेकिन लाइन लोस ज्यादा होने के कारण उन गांवों में शहर की तर्ज पर आपूर्ति शुरू नहीं हो पाई।
जामनी, बनिया खेड़ा, तेली खेड़ा, आलनजोगी खेड़ा, कुरड़ हैं (Jind jagmag villeges) स्कीम में शामिल
दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के अधीक्षक अभियंता जितेंद्र ढुल ने बताया कि मेरा गांव जगमग गांव योजना शुरू करने का सरकार का उद्देश्य गांवों में शहर की तर्ज पर 24 घंटे बिजली आपूर्ति देना है। अगर 24 घंटे बिजली मिलेगी, तो बच्चों को रात को भी पढ़ने में आसानी होगी और उसे अनुकूल माहौल मिलेगा। इसलिए ग्रामीणों से अपील है कि जगमग योजना के कार्य में बिजली निगम का पूरा सहयोग करें और शहर की तर्ज पर सुविधा का लाभ उठाएं।