Neeraj chopra vs Nadeem : ओलंपिक का जैवलिन थ्रो में पाकिस्तान के नदीम से कैसे पिछड़ गए नीरज चाेपड़ा, आए जानें खेल के मायने

Parvesh Malik
3 Min Read

Neeraj chopra vs Nadeem : पेरिस ओलंपिक 2024 जैवलिन थ्रो एथलीट गेम में पाकिस्तान के एथलीट अरशद नदीम ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए 92.97 मीटर थ्राे के साथ गाेल्ड मेडल विजयी हुए है। वहीं भारत का प्रदर्शन कर रहे नीरज चाेपड़ा नें 89.45 मीटर थ्राे के साथ दूसरे पायदान पर अपना स्थान बनाने में सफल रहे एवं सिल्वर मेडल हासिल किया है।

 

पाकिस्तान के एथलीट नदीम ने ताेड़ा विश्व रिकार्ड

बता दें कि, पाकिस्तान के एथलीट नदीम अरशद ने फाइनल में 92.97 मीटर थ्राे के साथ पुरुषाें की भाला फेंक स्पर्धा का रिकार्ड ताेड़कर ओलंपिक इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया है। पहले राउंड में नदीम का फाउल हुआ, इसके बाद दूसरे राउंड उन्हाेंने 92.97 मीटर थ्राे के साथ रिकार्ड बना दिया। नदीम ने कुल 6 में से 2 प्रयासाें मेंं 90 मीटर से दूर भाला फेंका है। इसके साथ ही यह शानदार उपलब्धी हासिल करते हुए नॉर्वे के एंड्रियास थाेरकिल्डसन द्वारा बनाए गए 90.57 मीटर के पिछले ओलंपिक रिकार्ड काे पीछे पछाड़ दिया है।

How Neeraj Chopra lagged behind Pakistan's Nadeem in the javelin throw of the Olympics, came to know the meaning of the game
How Neeraj Chopra lagged behind Pakistan’s Nadeem in the javelin throw of the Olympics, came to know the meaning of the game

 

नदीम के प्रदर्शन पर इस प्रकार एक नजरः-

  • पहला राउंड- फाउल
  • दूसरा राउंड- 92.97 मीटर
  • तीसरा राउंड- 88.72 मीटर
  • चाैथा राउंड- 79.40 मीटर
  • पांचवा राउंड- 84.87 मीटर
  • छठा एवं आखरी राउंड- 91.97 मीटर

 

कैसा रहा नीरज चाेपड़ा का प्रदर्शन

भारतीय एथलीट स्टार नीरज चाेपड़ा ने भाला फेंकने में सिल्वर मेडल हासिल किया है। उन्हाेंने यह मेडल करीब 89.45 मीटर दूर भाला फेंकने से हासिल हुआ है। हालांकि वाे इस मेडल नाखुश दिखें हैं, मगर उन्हाेंने भारत के लिए इतिहास रच दिया है। वह ओलंपिक में गाेल्ड एवं सिल्वर मेडल जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट खिलाड़ी बन गए है।

How Neeraj Chopra lagged behind Pakistan's Nadeem in the javelin throw of the Olympics, came to know the meaning of the game
How Neeraj Chopra lagged behind Pakistan’s Nadeem in the javelin throw of the Olympics, came to know the meaning of the game

 

एक नजर नीरज के प्रदर्शन पर:-

  • पहला राउंड- फाउल
  • दूसरा राउंड- 89.45 मीटर
  • तीसरा राउंड- फाउल
  • चाैथा राउंड- फाउल
  • पांचवा राउंड- फाउल
  • छठा राउंड- फाउल

यही कारण है कि, लगात्तार फाउल आने से नीरज चाेपड़ा पाकिस्तान के एथलीट नदीम से पीछड़ गए थे। मगर ओलंपिक में नीरज का बेहत्तर प्रदर्शन रहा है। हमें उनके इस बेहत्तर प्रदर्शन काे अनदेखा नहीं करना चाहिए। बल्कि हाैंसला बुलंद से हमें उसका स्वागत करना चाहिए।

 

 

 

 

Web Stories

Share This Article
सुबह-सुबह पीएं दालचीनी की चाय, मिलेंगे ये सारे फायदे लिवर को हेल्दी रखने के लिए क्या खाना चाहिए, ये 5 चीजें है जरुरी खाली पेट अंडा खाने से क्या होता है ? किशमिश का पानी पीने के 5 फायदे सोने से आधा घंटा पहले चबाएं धनिया की पत्तियां, महिनेभर में मिलेंगे 5 कमाल के फायदे।