Panther in Haryana: पिल्लूखेड़ा मंडी में तेंदूए की अफवाह से मचा हड़कंप, पुलिस और वन विभाग सतर्क

Anita Khatkar
2 Min Read

Panther in Haryana: जींद: पिल्लूखेड़ा मंडी और आसपास के इलाकों में तेंदूआ होने की अफवाह से स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया। पीएनबी गली के पीछे कुत्ते के दो पिल्ले मृत पाए गए, जबकि एक अन्य घायल हालत में तड़पता मिला। मृत पिल्लों की गर्दन पर दांत के निशान पाए जाने के बाद यह चर्चा शुरू हो गई कि इलाके में तेंदूआ हो सकता है।

Panther in Haryana: रेस्क्यू टीम का सर्च अभियान

मामले की सूचना मिलते ही पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस और वन्य प्राणी विभाग की रेस्क्यू टीम तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस और टीम ने इलाके का निरीक्षण किया और सीसीटीवी फूटेज खंगाली, लेकिन उसमें तेंदूआ दिखाई नहीं दिया। इसके बाद टीम ने पांच घंटे तक इलाके में सर्च अभियान चलाया। हालांकि, तेंदूए की मौजूदगी का कोई सबूत नहीं मिला।

Panther in Haryana: स्थानीय लोग सतर्क, वन विभाग निगरानी में

वन्य प्राणी विभाग और पुलिस ने इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी है और स्थानीय लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। फिलहाल, रेस्क्यू टीम ने स्पष्ट किया है कि तेंदूए के बारे में कोई पुख्ता जानकारी या सबूत नहीं मिला है। बावजूद इसके, विभाग इलाके पर नजर बनाए हुए है और किसी भी संभावित खतरे से निपटने के लिए तैयार है।

Panther in Haryana: दांत के निशान से तेंदूआ होने की चर्चा

गली में मृत पाए गए पिल्लों की गर्दन पर दांत के निशान देखकर यह अंदेशा लगाया जा रहा है कि हमला किसी जंगली जानवर ने किया है। हालांकि, सीसीटीवी फूटेज और सर्च अभियान में तेंदूआ नहीं दिखा, जिससे वन्य प्राणी विभाग अब अन्य संभावित कारणों की भी जांच कर रहा है।

इलाके में फैली इस अफवाह ने स्थानीय लोगों को सतर्क कर दिया है। वन विभाग और पुलिस ने लोगों से संयम रखने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना देने की अपील की है।

Web Stories

Share This Article
सुबह-सुबह पीएं दालचीनी की चाय, मिलेंगे ये सारे फायदे लिवर को हेल्दी रखने के लिए क्या खाना चाहिए, ये 5 चीजें है जरुरी खाली पेट अंडा खाने से क्या होता है ? किशमिश का पानी पीने के 5 फायदे सोने से आधा घंटा पहले चबाएं धनिया की पत्तियां, महिनेभर में मिलेंगे 5 कमाल के फायदे।