Haryana Rail Budget : रेल सेक्टर में हरियाणा को 3383 करोड़ का बजट, नई रेल लाइन, फ्लाईओवर समेत मिलेंगी ये विश्व स्तरीय सुविधाएं

Parvesh Malik
By Parvesh Malik
In the rail sector, Haryana will get a budget of Rs 3383 crore, new rail line, flyover and these world class facilities.
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Haryana Rail Budget : हरियाणा में रेलवे सेक्टर में विकास फिर से पटरी पे लौटेगा। बता दें कि, केंद्रीय सरकार ने इस बार के बजट में हरियाणा में रेल परियोजनाओं के लिए 3383 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं। यह पैसा रेलवे ओवरब्रिज, नये रेलवे ट्रैक और रेलवे स्टेशनों को अमृत योजना के जरिए अपग्रेड करने पर खर्च किया जाएगा।

 

कुल 15 हजार 875 करोड़ रुपये का खर्च

प्रदेश में 1195 कि.मी. लम्बाई की 14 रेलवे परियोजनाओं पर काम चल रहा है। वर्तमान में प्रदेश में रेलवे (Haryana Rail Budget ) के कुल 15 हजार 875 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स चल रहे हैं। रेलवे परियोजनाओं सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि रेल बजट के तहत हरियाणा को कई सौगात मिली हैं। इसके तहत हरियाणा रेलवे के लिए बजट आवंटन में वृद्धि हुई है। 2024-25 वित्तीय वर्ष के लिए हरियाणा को 3383 करोड़ रुपये मिले हैं। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी हरियाणा को मिली योजनाओं को लेकर नई दिल्ली में विशेष रूप से प्रेस कांफ्रेंस करके खुलासा किया।

सीएम सैनी ने आगे कहा कि 2009-2014 के समय प्रदेश के लिए रेलवे का बजट 315 करोड़ रुपये औसत था। वह मौजूदा डबल इंजन की सरकार ने निरंतर रेलवे बजट में वृद्धि की है। परिणामस्वरूप अब ये बजट बढ़कर 3383 करोड़ रुपये हुआ है। उन्होंने कहा कि 15 हजार 875 करोड़ रुपए के रेलवे प्रोजेक्ट्स हरियाणा में चल रहे हैं। आरआरटीएस परियोजना को भी तेज गति से किया जा रहा है।

34 स्टेशनों को अमृत स्टेशनों में विकसित किया जाएगा।

हरियाणा में 34 स्टेशनों को अमृत स्टेशनों (Haryana Rail Budget) के रूप में विकसित किया जाएगा। इनमें अंबाला कैंट, अंबाला सिटी, बहादुरगढ़, बल्लभगढ़, भट्टू, भिवानी जंकशन, चरखी दादरी, फरीदाबाद, फरीदाबाद न्यू टाउन, गोहाना, गुरुग्राम, हांसी, हिसार, होडल, जींद जंक्शन, कालांवली, कालका, करनाल, कोसली, कुरुक्षेत्र जंक्शन, लोहारू, महेन्द्रगढ़, मंडी आदमपुर, मंडी डबवाली, नारनौंद, नरवाना जंक्शन, पलवल, पानीपत जंक्शन, पटौदी रोड, रेवाड़ी, रोहतक, सिरसा, सोनीपत और जगाधरी- यमुनानगर शामिल हैं।

अमृत भारत स्टेशन योजना में सुविधायें मिलेगी ?

  • रूफ प्लाजा
  • शॉपिंग जोन
  • फूड कोर्ट
  • बच्चों के खेलने का क्षेत्र
  • मल्टी-लेवल पार्किंग
  • लिफ्ट, एस्केलेटर
  • एक्जीक्यूटिव लाउंज
  • वेटिंग एरिया, ट्रैवलेटर
  • शारीरिक रूप से विकलांग लोगों के लिए सुविधाएं जैसी विश्व स्तरीय सुविधाएं दी मिलेगी।
Share This Article