UPI Payment: बिना इंटरनेट के भी करें UPI से पेमेंट: जानें सबसे आसान तरीका

Anita Khatkar
2 Min Read

UPI Payment: UPI ने डिजिटल पेमेंट को आसान बना दिया है, लेकिन कई लोग इंटरनेट और स्मार्टफोन न होने की वजह से इसका लाभ नहीं उठा पाते। अब बिना इंटरनेट और कीपैड फोन से भी UPI Payment करना संभव है। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने *99# सेवा शुरू की है, जिससे किसी भी साधारण फोन से बैंकिंग सेवाएं ली जा सकती हैं। इस सेवा से आप बैंक खाते में पैसे भेज सकते हैं, बैलेंस चेक कर सकते हैं, और UPI पिन सेट या बदल सकते हैं।

बिना इंटरनेट के UPI से पेमेंट का तरीका

यहां बताया गया है कि कैसे *99# का उपयोग करके बिना इंटरनेट के UPI से पेमेंट किया जा सकता है:

1. *99# डायल करें: अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से *99# डायल करें।

2. मेन्यू में जाएं: स्क्रीन पर एक मेन्यू खुलेगा जिसमें विभिन्न बैंकिंग सेवाएं दी गई होती हैं, जैसे:

Send Money (पैसा भेजें)

Request Money (पैसा मांगे)

Check Balance (बैलेंस चेक करें)

My Profile (मेरा प्रोफाइल)

Transactions (लेनदेन)

UPI Pin (UPI पिन)

3. पैसे भेजें: पैसे भेजने के लिए 1 टाइप करें और Send पर टैप करें।

4. विधि चुनें: पैसे भेजने की विधि चुनें, जैसे कि Mobile Number, UPI ID, Saved Beneficiary, आदि।

5. मोबाइल नंबर दर्ज करें: अगर आप मोबाइल नंबर से पैसे भेज रहे हैं तो रिसीवर का UPI से लिंक मोबाइल नंबर दर्ज करें और Send पर टैप करें।

6. अमाउंट डालें: ट्रांसफर किया जाने वाला अमाउंट दर्ज करें।

7. कमेंट जोड़ें: आप चाहें तो पेमेंट के साथ रिमार्क भी जोड़ सकते हैं।

8. UPI पिन डालें: ट्रांजेक्शन पूरा करने के लिए UPI पिन दर्ज करें।

UPI Payment: बिना इंटरनेट के भी करें UPI से पेमेंट: जानें सबसे आसान तरीका
UPI Payment: बिना इंटरनेट के भी करें UPI से पेमेंट: जानें सबसे आसान तरीका

बस इतना करने के बाद आपका UPI ट्रांजेक्शन बिना इंटरनेट के सफल हो जाएगा।

इस सर्विस को बंद करने का तरीका

यदि आप इस ऑफलाइन सर्विस को बंद करना चाहते हैं, तो *99# डायल करके दिए गए निर्देशों का पालन करें।

Web Stories

Share This Article
खाली पेट उबालकर पी लें इस हर पत्ते का पानी, पाचन से लेकर सेहत को मिलेंगे कमाल के फायदे, जानिए कैसे फेंफड़ों में जमी गंदगी को साफ करेंगे ये घरेलू नुस्खे, बस इस तरह करें इस्तेमाल शहद के साथ लहुसन खाने से क्या होता है? हनीप्रीत के साथ सत्संग, जोड़ों की करवाई शादी! सिरसा में गुरमीत राम रहीम कैसे बिता रहा पैरोल के दिन? आधा हो जाएगा बिजली बिल! गर्मी आने से पहले घर से हटा लें ये 3 चीजें