Aaj ka mandi bhav : देशभर की मंडियाें में उपज फसलाें के भावाें में आया तेज उफान, यहां देखें फसलाें की कीमत

Parvesh Malik
By Parvesh Malik
Today's market price: There was a sharp rise in the prices of crops in the markets across the country, see the prices of crops here.
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Aaj ka mandi bhav : देशभर में मानसून का सत्र चल रहा है, किसी राज्य में तेज बरसात के कारण फसलाें काे भारी नुकसान हुआ है। वहीं कुछ राज्याें में उम्मीद से कम बरसात हाेने के कारण फसलाें की कुशलता काे भी नुकशान पहुंचा हैं। लेकिन हां कुछ राज्याें में फसल की पैदावर अच्छी लहर में चल रही है। ताे आईए जानें देशभर की मंडियाें में फसलाें की कीमत क्या है।

 

देशभर की मंडियाें में आज फसलाें की कीमत 

9 अगस्त 2024 देशभर मंडियाें में विभिन्न फसलाें की कीमत इस प्रकार हैः-

 

प्रमुख फसले व मंडियों के नाममंडी भाव (प्रति क्विंटल)
बाजरा का भाव (हरियाणा)2080 से 3000/-
गेंहू का भाव (बाहरियाणा)1680 से 2360/-
मक्का का भाव (हरियाणा)2000/-
ज्वार का भाव (हरियाणा)2200/-
जौ का भाव आज का (हरियाणा)1820 से 2500/-
धान/ चावल- 1121 का भाव आज का (हरियाणा)4400/-
आज बाजरा का भाव (राजस्थान)1700 से 2400/- 
जौ का भाव (राजस्थान)1900 से 2200/-
गेंहू का भाव (राजस्थान)1950 से 3050/-
ज्वार भाव (राजस्थान)2550 से 3650/-
मक्का का भाव (राजस्थान)1900 से 2540/-
धान/ चावल का भाव आज का (राजस्थान)3500/-
धान- बासमती 1121 का भाव आज का (उत्तर प्रदेश)3730/-
गेंहू का रेट (उत्तर प्रदेश)2420/-
आज मक्का का भाव (उत्तर प्रदेश)2580/- 
बाजरा का भाव (उत्तर प्रदेश)2430/-
ज्वार का भाव आज का (उत्तर प्रदेश)3150/-
जौ का रेट (उत्तर प्रदेश)2160/-
गेंहू शरबती का भाव आज का (उत्तर प्रदेश)3600/-

 

हरियाणा में इन फसलाें के भावाें मेंं आया तेज उफान

Today's market price: There was a sharp rise in the prices of crops in the markets across the country, see the prices of crops here.
Today’s market price: There was a sharp rise in the prices of crops in the markets across the country, see the prices of crops here.

फाठकाें काे बता दें कि, पिछले हफ्ते के प्रति हरियाणा की मुख्य फसलाें के दामाें में तेज उफान आय़ा है, जैसे बाजरा की फसल के भावाें में एकदम तेजी से भाव चढ़ा है। आज के दिन हरियाणा में बाजरा का भाव 3000 हजार रु प्रति क्विंटल है, जाे कि करीब एक हजार रुपये तेजी के साथ भाव बढे़ है। वहीं हरियाणा में गेहूं की फसल के भाव 1680 से 2360 के मध्य आ गया है। वहीं ज्वार का भाव 2200 रुपये है, जबकि मक्का का भाव 2000 रुपये है। इस तरह हरियाणा की मुख्य फसलाें के भावाें में तेजी से उफान आया है।

 

Share This Article