ये साइन दिखते ही समझ जाएं... हैक हो गया आपका WhatsApp, हैकर्स को ऐसे मिलता है अकाउंट का एक्सेस

Medium Brush Stroke

यह बेहद जरूरी है कि आप अपने WhatsApp सिक्योरिटी को लेकर सतर्क रहें, क्योंकि साइबर क्रिमिनल्स लगातार अकाउंट्स को हैक करने के नए तरीके खोजते हैं। कई बार हैक होने के बावजूद भी लोगों को सीधे तौर पर इसका पता नहीं चलता है। 

Medium Brush Stroke

ऐसे में हम यहां आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे आप किसी संभावित हैक को पता लगा सकते हैं और इसके बाद आपको क्या करना चाहिए। 

Medium Brush Stroke

असामान्य एक्टिविटी: 

– आपके बिना जानकारी के मैसेज भेजे जाना। – प्रोफाइल पिक्चर या स्टेटस में बदलाव। – अनजान ग्रुप्स में शामिल होना।

Medium Brush Stroke

लिंक्ड डिवाइसेज: 

– WhatsApp का अनजान डिवाइस पर एक्टिविटी का नोटिफिकेशन। – 'Linked devices' सेटिंग्स में अनजान डिवाइस दिखना।

Medium Brush Stroke

लॉगिन प्रॉब्लम्स: 

– अचानक अकाउंट से लॉग आउट होना। – बिना मांगे वेरिफिकेशन कोड मिलना।

Medium Brush Stroke

पैसे की मांग: 

अगर आपके कॉन्टैक्ट्स कहें कि उन्हें आपके अकाउंट से पैसे की असामान्य डिमांड मिली, तो यह पक्का संकेत है कि आपका अकाउंट हैक हो गया। 

Medium Brush Stroke

लिंक्ड डिवाइसेज चेक करें: 

– WhatsApp सेटिंग्स में जाकर 'Linked devices' को चेक करें। – अनजान डिवाइस से लॉग आउट करें।

Medium Brush Stroke

अकाउंट री-रजिस्टर करें: 

– अगर लॉग आउट हो गए, तो अपने नंबर से दोबारा रजिस्टर करें। – इससे बाकी डिवाइसेज लॉग आउट हो जाएंगे। – अगर लॉग आउट हो गए, तो अपने नंबर से दोबारा रजिस्टर करें। – इससे बाकी डिवाइसेज लॉग आउट हो जाएंगे।