धनतेरस पर खरीद रहे हैं सोना, ऐसे करें असली-नकली की पहचान

धनतेरस

धनतेरस साल में एक बार आने वाला वो दिन है, जब लोग जमकर नए बर्तन, गाड़ियां और साथ ही सोना भी खरीदते हैं।

असली-नकली

बहुत से धोखेबाज इसी अवसर के इंतजार में रहते हैं और त्यौहार पर नकली सोना बेचकर लोगों को ठगते हैं।

सोना खरीदने की नियोजना

यदि आप भी इस वर्ष धनतेरस पर सोना खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो, यहां हम आपको असली सोना की पहचान करने का तरीका बता रहे हैं।

खरीदने से पहले

सोना खरीदने से पहले आपको यहां बताई जा रही बातों का ध्यान रखकर असली की पहचान कर लेनी चाहिए।

HUID है अनिवार्य

सरकार के नियमों के मुताबिक सभी गहनों पर हॉलमार्क यूनिक आइडेंटिफिकेशन नंबर (HUID) अनिवार्य कर दिया गया है।

क्या है HUID 

HUID एक प्रकार का एल्फा न्यूमरिक नंबर होता है, जो विभिन्न अक्षरों और अंकों से मिलकर बनता है।

HUID से करें वेरिफाई

आप HUID नंबर को BIS ऐप में दर्ज कर इसकी जांच कर सकते हैं। यह ऐप गूगल प्ले स्टोर के साथ-साथ एप्पल स्टोर पर भी है।