30 की उम्र में ही बाल हो रहे है सफेद, तो काले और घने करने के लिए रोज करें ये योगासन

Medium Brush Stroke

बिगड़ती लाइफस्टाइल और गलत खानपान के कारण हम अपने बाल और स्किन पर ज्यादा ध्यान नहीं दे पाते हैं।

Medium Brush Stroke

आज के समय में बढ़ती उम्र में ही लोगों के बाल सफेद होने लगते है और उसे काला करने के लिए लोग घरेलू नुस्खे और महंगे-महंगे प्रोटक्ट्स का इस्तेमाल करते है।

Medium Brush Stroke

आईए घने काले बालों के लिए , योगासन का अभ्यास करें

Medium Brush Stroke

शीर्षासन 

रोजाना इस आसन को करने से सिर पर खून का संचार अच्छा होता है। जिससे स्ट्रेस दूर होता है और बालों की ग्रोथ अच्छी होती है। जिन लोगों के उम्र से पहले ही बाल सफेद होने लगते है उन्हें ये योगासन करना चाहिए।

Medium Brush Stroke

बालासन

बालासन के अभ्यास से पेट संबंधी समस्याओं और तनाव से राहत मिलती है। बालों की ग्रोथ और घने करने के लिए बालासन बहुत फायदेमंद होता है।

Medium Brush Stroke

त्रिकोणासन

रुखे और सफेद बालों से छुटकारा पाने के लिए रोज त्रिकोणासन करना चाहिए। इस आसन को करने के लिए दोनों पैरों को कुछ दूरी पर रखकर खड़े हो जाएं फिर हाथ और कंधों को सीध पर रखते हुए ऊपर उठाएं।

Medium Brush Stroke

भुजंगासन

यदि आपके ज्यादा बाल झड़ते है और उम्र से पहले ही सफेद हो रहे है तो भुजंगासन जरुर करना चाहिए।