गेहूं के साथ उग गई है खरपत्तवार यहां जानें? हटाने का तरीका

Cloud Banner

रबी सीजन में गेहूं की बुवाई करने वाले किसानों को अच्छी पैदावर के लिए खेत में खरपतवार नियंत्रण बहुत आवश्यक है। 

Cloud Banner

आईए जानते हैं गेहूं के खेत से खरपतवार हटाने के तरीके।

Cloud Banner

गेहूं के लिए खरपतवार बेहद घातक साबित होती है। यदि समय रहते इसका नियंत्रण नहीं किया जाता है तो पौधे का विकास रुक जाता है, जो बाली में दाने की मजबूती को रोकता है। इसका असर गेहूं की क्वालिटी और उत्पादन पर पड़ता है।

Cloud Banner

गेहूं की खेती करने वाले किसान फसल बुवाई के 30 से 35 दिन के बाद सल्फोसल्फ्यूरान + मेटसल्फ्यूरॉन (टोटल) 16 ग्राम प्रति एकड़ की दर से 120 से 150 लीटर पानी में घोलकर छिड़काव करें।

Cloud Banner

यदि चौड़ी पत्ती वाले खरपतवार में मकोए की अधिकता हो तो सल्फोसल्फ्यूरान 13.3 ग्राम प्रति एकड़ और कारफेंद्राजोन 20 ग्राम प्रति एकड़ की दर से 120 से 150 लीटर पानी में घोलकर छिड़काव करें।

Cloud Banner

किसान ध्यान दें कि, यह छिड़काव बुवाई के 30 दिन बाद ही किया जाना चाहिए।

Cloud Banner

कृषि एक्सपर्ट के अनुसार, खरपतवारनाशी के छिड़काव के लिए फ्लैट फैन नोजल तथा बूम नोजल का प्रयोग करें।