8th pay commission : मोदी 3.0 में 8 वां वेतन आयोग का होगा गठन, इतनी बढ़ेगी सैलरी, कर्मचारियों की होगी बल्ले-बल्ले

जानें नए वेतन पर लेटेस्ट अपडेट

Sonia kundu
3 Min Read

Modi 3.0 term : नरेंद्र मोदी के तीसरी बार सत्ता में आने से और मंत्रिमंडल के गठन के साथ ही कर्मचारियों के बीच सरकार (8th Pay Commission) से नई उम्मीद जाग उठी है । कर्मचारियों की इस उम्मीद का सीधा असर उनकी सैलरी पर पड़ेगा । मोदी 3.O से उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार सराकर कर्मचारियों पर मेहरबान होगी और 8 वें वेतन आयोग का गठन करेगी। इससे केंद्र और राज्य सरकारों के कर्मचारियों की सैलरी पर सीधा असर पड़ेगा और उनकी न्यूनतम सैलरी में बढ़ोतरी होगी ।

 

हालांकि सरकार द्वारा अभी कोई ऑफिशियल घोषणा इसको लेकर नहीं की है किंतु फिर भी कर्मचारियों द्वारा उम्मीद जताई जा रही है मोदी सरकार इसको लेकर फैसला करके जल्द ही 8 वें वेतन आयोग के गठन करने की घोषणा करने जा रही है । सरकार 2025 में इस पर फैसला ले सकती है । नए केंद्रीय मंत्रिमंडल के बनते ही इस पर चर्चाएं तेज हो गई हैं ।
कर्मचारियों की लगातार मांग के बाद मानसून के स्तर में 8 वें वेतन आयोग को लेकर चर्चा होने की संभावनाएं जताई जा रही हैं ।

 

कौन करेगा 8th pay commission का गठन

इसको लेकर कोई planing commission का गठन होगा या इसका जिम्मा वित मंत्रालय को दिया जा सकता है । उम्मीद जताई जा रही है नया मंत्रिमंडल इसको लेकर सजग है और 2 से 3 महीने में एक कमेटी बनाकर 8 वें वेतन आयोग का गठन का जिम्मा सौंप देगा । अब यह देखने वाली बात 8 वें वेतन आयोग के गठन का जिम्मा योजना आयोग को मिलेगा या अलग से कोई कमीशन बनेगा या फिर वित मंत्रालय निर्मला सीतारमण के नेतृत्व में इसका गठन करेगा ।

 

8th Pay Commission will be formed in Modi 3.0, salary will increase by this much, employees will be in trouble
8th Pay Commission will be formed in Modi 3.0, salary will increase by this much

 

कर्मचारियों की सैलरी में होगा भारी इजाफा

अगर 2024 के मानसून सत्र में 8 वें वेतन आयोग के गठन पर चर्चा होती है तो 2025 में इस पर कार्य शुरू हो जाएगा और जल्द ही उसे लागू करने की दिशा में काम किया जाएगा । इससे सबसे बड़ा इजाफा कर्मचारियों की सैलरी में देखने को मिलेगा ।

 

8th pay commission के आने से फिटमेंट बढ़कर 4 गुना तक हो जाएगा। इसको लेकर जो फॉर्मूला तय होगा उससे बेसिक सैलरी में लगभग 44 प्रतिशत की बढ़ोतरी होगी । अब तक सराकर प्रत्येक 10 साल के अंतराल में एक बार वेतन आयोग का गठन करती है और कर्मचारियों की सैलरी में बढ़ोतरी पर फैसले लेती है । मानसून सत्र में 8 वें वेतन आयोग पर चर्चा की संभावना से 2025 में इसके गठन की राह आसान हो जाएगी ।

 

ये खबर भी पढ़ें 

Free scooty yojna : सरकार दे रही फ्री में स्कूटी, जानें क्या है योजना, कैसे करें Labor फ्री स्कूटी योजना के लिए अप्लाई

Share This Article