Gurugram Hospital: चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने गुरुग्राम में निर्माणाधीन 700 बेड के आधुनिक सरकारी अस्पताल का नाम गुरु नानक देव जी के नाम पर रखने का निर्णय लिया है। इस अस्पताल का निर्माण एक हजार करोड़ रुपये की लागत से किया जा रहा है। इसके साथ ही प्रदेश के एक विश्वविद्यालय में गुरु नानक देव जी के नाम से एक चेयर की स्थापना भी की जाएगी। यह निर्णय गुरुवार को हरियाणा विधानसभा में सर्वसम्मति से पारित हुआ, जिसमें विधानसभा के सभी दलों ने समर्थन जताया।
किसानों के खातों में जाएगा 300 करोड़ रुपये का बोनस
गुरु नानक देव जी के 555वें प्रकाश पर्व के अवसर पर, हरियाणा सरकार किसानों को सम्मानित करते हुए उनके खातों में 300 करोड़ रुपये का बोनस भेजेगी। विधानसभा चुनाव से पहले सरकार ने प्रति एकड़ 2000 रुपये बोनस देने की घोषणा की थी, जिसके अंतर्गत पहले 497 करोड़ रुपये अगस्त में वितरित किए जा चुके हैं। शुक्रवार को यह 300 करोड़ रुपये का बोनस वितरण होगा, जिससे किसानों को आर्थिक संबल मिलेगा।
Gurugram Hospital: विश्वविद्यालय में चेयर की स्थापना पर चर्चाएं
विधानसभा के इस प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में गुरु नानक देव के नाम पर चेयर स्थापित करने की आवश्यकता जताई। वहीं, कांग्रेस विधायक चौधरी परमवीर सिंह ने सुझाव दिया कि केवल चेयर की बजाय एक पूरा विश्वविद्यालय गुरु नानक देव के नाम पर स्थापित होना चाहिए। अन्य विधायकों ने भी इस प्रस्ताव का समर्थन किया, जिससे सदन में सर्वसम्मति बनी।
Gurugram Hospital: गुरु नानक देव जी का हरियाणा में योगदान
मुख्यमंत्री ने सदन को याद दिलाया कि 2019 में गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व पर हरियाणा और पंजाब विधानसभा का संयुक्त सत्र आयोजित किया गया था। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा करतारपुर साहिब कॉरिडोर का उद्घाटन भी हुआ था, जो गुरु नानक देव जी की शिक्षाओं और उनके प्रति श्रद्धा का प्रतीक है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा सौभाग्यशाली है कि यहां गुरु नानक देव जी ने कई स्थानों का भ्रमण कर धर्म और सत्य की राह दिखलाई थी।
Gurugram Hospital: गुरु नानक देव जी की शिक्षाओं को आगे बढ़ाने की पहल
गुरु नानक देव जी ने अपने जीवनकाल में 22 देशों में यात्रा कर यह संदेश दिया कि धरती पर मानव द्वारा खींची गई सीमाएं और धर्म की दीवारें भ्रामक हैं। हरियाणा के विभिन्न स्थानों पर उनके द्वारा स्थापित गुरुघर आज भी उनकी शिक्षाओं का प्रकाश फैला रहे हैं। सिरसा के गुरुद्वारा चिल्ला साहिब में गुरु नानक देव जी ने 40 दिन तपस्या की थी, जिसे सरकार ने 77 कनाल 7 मरला भूमि उपहार स्वरूप निशुल्क हस्तांतरित की है।