CNG PNG PRICE: महंगाई की डोज! Adani Total Gas द्वारा गैस सप्लाई में 13% कटौती से बढ़ सकती हैं CNG और PNG की कीमतें

Anita Khatkar
2 Min Read

CNG PNG PRICE: अदाणी टोटल गैस (Adani Total Gas) ने गेल इंडिया (GAIL India) से गैस सप्लाई में 13 फीसदी की कटौती का एलान किया है, जिसके बाद सीएनजी (CNG) और पीएनजी (PNG) की कीमतों में तेजी आने की संभावना जताई जा रही है। यह कदम शनिवार से लागू हो गया है और इससे कंपनी की प्रॉफिटेबिलिटी पर भी असर पड़ सकता है।

क्या है वजह?

अदाणी टोटल गैस ने इस कटौती का कारण सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन (CGD) इंडस्ट्री में मुनाफे की कमी को बताया है। कंपनी का कहना है कि वर्तमान में CGD क्षेत्र में चुनौतियाँ बढ़ रही हैं, जिसके कारण उन्हें यह कदम उठाना पड़ा। इसके बावजूद, कंपनी शेयरहोल्डर्स से चर्चा कर रही है, ताकि किसी तरह के नुकसान को नियंत्रित किया जा सके।

पहली कटौती नहीं

यह पहली बार नहीं है जब अदाणी टोटल गैस ने गैस सप्लाई में कटौती की है। अक्टूबर महीने में भी कंपनी ने 16 फीसदी की कटौती की थी। इस बार की कटौती भी कंपनी की बढ़ती चुनौतियों को दर्शाती है।

CNG PNG PRICE: महंगाई की डोज! Adani Total Gas द्वारा गैस सप्लाई में 13% कटौती से बढ़ सकती हैं CNG और PNG की कीमतें
CNG PNG PRICE: महंगाई की डोज! Adani Total Gas द्वारा गैस सप्लाई में 13% कटौती से बढ़ सकती हैं CNG और PNG की कीमतें

क्या इसका असर होगा?

CNG और PNG की कीमतों में बढ़ोतरी हो सकती है, जो सीधे तौर पर उपभोक्ताओं पर असर डालेगी। इसके साथ ही कंपनी के शेयर बाजार पर भी इसका असर देखने को मिल सकता है।

नैचुरल गैस की आपूर्ति

अदाणी टोटल गैस घरेलू, कमर्शियल, इंडस्ट्रियल और वाहन उपयोगकर्ताओं के लिए नैचुरल गैस (Natural gas) की आपूर्ति करती है और अब यह सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन क्षेत्र में अपनी पकड़ मजबूत करने की कोशिश कर रही है।

Web Stories

Share This Article
कहीं आप तो नहीं खा रहे हैं मिलावटी सरसों का तेल, इन 5 तरीकों से लगाएं चुटकियों में पता। खाली पेट रहता है ब्लड शुगर 200 mg/dl से ज्यादा, तो आज से ही पीना शुरू कर लीजिए इन 3 चीजों का जूस आधार कार्ड नहीं, OYO में अब इस App से भी मिल जाएगी एंट्री पेट की हर मर्ज का काल है ये चूर्ण, 32 जड़ी बूटियों से होता है तैयार, भूख भी बढ़ेगी खूब, पाचन भी होगा मजबूत गेहूं की बाली को लंबा करने के लिए इस उर्वरक का करें इस्तेमाल, एक एकड़ में 600 रुपए आएगा खर्च