Good News : चंडीगढ़ : हरियाणा सरकार ने राज्य के 2,062 एक्सटेंशन और गेस्ट लेक्चररों के लिए नौकरी की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एक अहम विधेयक पारित किया है। हरियाणा एक्सटेंशन लेक्चरर और गेस्ट लेक्चरर (सेवा की सुरक्षा) विधेयक 2024 को आज विधानसभा में पारित कर दिया गया, जिससे इन शिक्षकों को 58 वर्ष तक नौकरी की सुरक्षा मिल सकेगी जो इन अध्यापकों के साथ इनके परिवार के लिए Good News है..
एक्सटेंशन और गेस्ट लेक्चरर को मिलेंगी ये सुविधाएं
विधेयक के अनुसार, जो एक्सटेंशन और गेस्ट लेक्चरर कम से कम 5 साल की सेवा पूरी कर चुके हैं, वे सेवानिवृत्ति की आयु तक इस पद पर बने रहेंगे। इसके साथ ही, उन्हें महंगाई भत्ते के साथ हर माह 57,700 रुपये का पारिश्रमिक मिलेगा। इस कदम से राज्य के 2,016 एक्सटेंशन लेक्चरर और 46 गेस्ट लेक्चररों को फायदा होगा, जिनकी सेवा अब सुरक्षित हो गई है।
सरकार की इस पहल से ना सिर्फ लेक्चरर्स को स्थायित्व मिलेगा, बल्कि छात्रों को भी बेहतर शैक्षिक सुविधा मिलेगी, क्योंकि अब अधिक स्थिर और अनुभवी शिक्षक कॉलेजों में पढ़ाई करेंगे।