Old Age Pension : हरियाणा में बुढ़ापा पेंशन ले रहे बुजुर्गों के लिए खुखशबरी है। अब उनकी पेंशन में बढ़ौतरी होने वाली है। नवंबर माह से बुजुर्गों को बढ़ी हुई पेंशन मिलेगी। इसे लेकर केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बताया कि अब तक बुढ़ापा पेंशन 3 हजार रुपए मिल रही है लेकिन अगले महीने यह 200 रुपए बढ़कर 3200 रुपए हो जाएगी। नवंबर में बुजुर्गों को बढ़ी हुई पेंशन मिलेगी।
हरियाण के पूर्व सीएम और अब केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने घोषणा की कि हरियाणा में वृद्धावस्था पेंशन (Old Age Pension) 3200 रुपए की जाएगी। दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना के तहत महिलाओं को 2100 रुपये मिलेंगे। करनाल में आयोजित कार्यक्रम में मनोहर लाल खट्टर पहुंचे थे और इस दौरान ही उन्होंने पेंशन बढ़ाने की घोषणा की।
मनोहर लाल खट्टर ने कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज में दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना के जिला स्तरीय कार्यक्रम में विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि पंडित दीन दयाल उपाध्याय के अंत्योदय के सिद्धांत पर चलना ही सरकार का लक्ष्य है। इस दौरान मेगा हेल्थ कैंप लगाया गया। यहां उन्होंने अपनी जेब से 15 हजार रुपये दिए और निक्षय मित्र बने।
मनोहरलाल ने छह महीने के लिए पांच मरीजों को गोद लिया। उन्होंने बताया कि इससे टीबी रोगियों की सहायता होगी। उनके द्वारा दी गई इस राशि से पांच रोगियों को छह महीने तक पोषक तत्व युक्त आहार दिया जाएगा। केंद्रीय मंत्री ने लोगों से अपील की कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में निक्षय मित्र बनें और टीबी के मरीजों की सहायता करें।
केंद्रीय मंत्री ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा के उस बयान पर प्रतिक्रिया दी, जिसमें उन्होंने कहा था कि ना तो मैं टायर्ड हूं और ना ही रिटायर। केंद्रीय मंत्री ने प्राप्त विपक्ष का नेता नहीं बनाया हो, लेकिन ना ही उन्हें टा