weather change : हरियाणा में मौसम परिवर्तन, हल्की गुलाबी ठंड की दस्तक, बारिश के आसार कम, देखें आगे का मौसम पूर्वानुमान

Sonia kundu
3 Min Read

Haryana weather change pink cold : हरियाणा में लगातार दोतीन दिन से हो रही बारिश का दौर अब थम गया है। आगामी दिनों में बारिश के आसार कम हैं लेकिन बारिश के बाद मौसम में परिवर्तन हो गया है। सुबहशाम को हल्की गुलाबी ठंड ने दस्तक दे दी है। पहाड़ों की बर्फबारी का असर मैदानी क्षेत्र में दिखने लगा है। आगामी दिनों में रात का तापमान और गिरेगा।

हिसार एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के मौसम विभाग अध्यक्ष डॉ. मदनलाल खीचड़ का कहना है कि आज और कल मौसम साफ रहने, आंशिक बादलवाई रहने की संभावना है। कुछ दिनों तक दिन का तापमान धीरेधीरे बढ़ेगा तो रात का गिरेगा। इससे रातें सुहानी होगी।

अगले सप्ताह से मौसम स्थिर सा होने लगेगा और गुलाबी ठंड का असर देखने को मिलेगा। बारिश के कारण नारनौल में अधिकतम तापमान 11.6 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया है तो रात का तापमान में भी ज्यादा अंतर देखने को मिला है।

weather change : धरतीपुत्र किसानों को बारिश से नुकसान

इससे पहले पांच अक्तूबर से सात अक्तूबर की रात तक हरियाणा के ज्यादातर इलाकों में बारिश हुई। कई जगह भारी बारिश तो कई जगह हल्की बारिश दर्ज की गई। बारिश से धरतीपुत्र किसानों को काफी नुकसान हुआ है, क्योंकि इस समय पीला सोना यानि धान की फसल मंडियों में पड़ी है, जो भीग गई तो वहीं खेतों में भी पीआर की कटाई का काम चल रहा है, जो प्रभावित हुआ है। बारिश के साथ चली हवाओं के कारण धान की फल से लदी फसलें बिछ गई हैं।

Haryana weather change : HAU ने कहा, हल्की ठंड बढ़ रही

हरियाणा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी (HAU) में कृषि मौसम विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. मदन खीचड़ ने बताया कि बारिश के कारण वातावरण में मौजूद नमी के कारण ठंड बढ़ गई है। मौसम खुलने के बाद हवा चलने से तापमान में हल्की बढ़ोतरी होगी। 8 अक्टूबर से उत्तर-पश्चिमी हवा चलने से तापमान खासकर रात्रि तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी। अभी सुबह और शाम के समय हल्की ठंड का एहसास होगा। दिवाली के बाद दिन में भी ठंड महसूस होगी।

Web Stories

Share This Article
15 नवंबर से लागू होंगे FASTag के ये नए नियम, डबल टोल से बचने के लिए जानें ये 6 आसान ट्रिक्स ऐसे बनाएं अपनी पसंद की UPI ID? जानें यहां शानदार ट्रिक मोटापे को कम करने के लिए खाएं ये बेहत्तर चीजें बदलते मौसम में नही होंगे बीमार, हल्दी के साथ ये 5 चीजें सेवन करें! रहेंगे स्वस्थ अब लेट नहीं होंगी ट्रेनें… रेलवे ने सभी DRM को दिए सख्त निर्देश, रियल टाइम होगी निगरानी