Free scooty yojna : सरकार दे रही फ्री में स्कूटी, जानें क्या है योजना, कैसे करें Labor फ्री स्कूटी योजना के लिए अप्लाई

जानिए हरियाणा सरकार की इस योजना की पूरी डिटेल

श्रमिकों की पुत्री के उच्च शिक्षा में सहायता के लिए सरकार द्वारा फ्री स्कूटी योजना (free scooty yojna) शुरू की है । इस योजना में पंजीकृत श्रमिकों की पुत्रियों के लिए उच्च शिक्षा लेते समय 50 हजार रुपए या स्कूटी की वास्तविक शोरूम कीमत दी जाएगी ।

 

जानें कौन उठा सकता है free Scooty योजना का फायदा

1. इसमें केवल श्रमिक की पुत्री ही ऑनलाइन आवेदन कर सकती है।
2. कम से कम 1 साल से श्रमिक का पंजीकरण जरूरी है ।
3. केवल वही छात्राएं जो हरियाणा के किसी कॉलेज या संस्थान में पढ़ रही हों ।
4. केवल अविवाहित छात्राएं ही आवेदन कर सकती हैं ।
5. छात्रा की उम्र कम से कम 18 वर्ष होनी जरूरी है।
6. अगर लागू हो तो पात्र के पास जरूरी दोपहिया वाहन लाइसेंस होना चाहिए ।
7. श्रमिक के नाम पहले कोई दोपहिया वाहन ना हो।

 

Free scooty yojna के लिए जानें क्या कागजात चाहिए होंगे

  1. आधार कार्ड (adhar card)
  2. परिवार पहचान पत्र (फैमिली आईडी)
  3. श्रमिक कार्ड (Labour card)
  4. शैक्षणिक योग्यता
  5. मोबाइल नंबर (Valid mobile number)
  6. Passport size photo ( फोटो)
  7. बैंक खाता (Bank account)
  8. ड्राइविंग लाइसेंस (अगर स्पीड लिमिट वाली इलेक्ट्रिक स्कूटी ले रहे हैं तो जरूरी नहीं)
  9. स्कूटी का बिल (scooty bill)
  10.  अंडरटेकिंग ( घोषणा पत्र )

Note : आवेदक को स्कूटी का बिल सहायता राशि प्राप्त करने से एक महीने तक ऑनलाइन अपलोड करना होगा ।

 

Government is giving free Scooty, know what is the scheme, how to apply for Labor Free Scooty Scheme
Labor Free Scooty Scheme haryana online apply

ऐसे करें फ्री ऑनलाइन आवदेन (free scooty scheme online apply) 

हरियाणा लेबर free Scooty Scheme Detail 👇👇

https://hrylabour.gov.in/bocw/settings/schemeDetail/153

 

यहां से सीधे फ्री में करें ऑनलाइन आवेदन

👇👇👇
https://hrylabour.gov.in/login/bocw

 

ये खबर भी पढ़ें 

Smartwatch : अगर स्मार्टवॉच खरीदने जा रहे हैं आप तो रखें इन बातों का ध्यान

3 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *