हरियाणा के 1 लाख गरीब व माध्यम वर्ग (PM Surya Ghar Free Electricity Scheme) के परिवारों को सौर ऊर्जा उपलब्ध करवाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार द्वारा 1 लाख 10 हजार रुपए तक की सब्सिडी दी जाएगी। यह योजना अंत्योदय परिवारों को फ्री बिजली देने के साथ – साथ हमारे पर्यावरण को भी सारंक्षित करने का काम करेगी । सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का फायदा अधिक से अधिक परिवारों को मिले इसके लिए केंद्र और हरियाणा राज्य सरकार सब्सिडी भी उपलब्ध करवा रही हैं ।
केंद्र सरकार ने इसकी शुरुआत पूरे देश में 1 करोड़ परिवारों के घरों की छतों पर Rooftop Solar ( रूफटॉप सोलर) लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। मोदी जी ने भी कहा कि हमारा संकल्प है कि भारतवासियों के घर की छत पर उनका अपना सोलर रूफटॉप सिस्टम हो । इससे एक तरफ जहां बिजली बिल में कमी आएगी दूसरा ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा मिलेगा ।
ये होंगे लाभार्थी , इनके घर लगेगा फ्री सौर पैनल (PM Surya Ghar)
इसमें 2 तरह के लाभार्थी बनाए गए हैं एक वो जिनकी सालाना पारिवारिक आय 1 लाख 80 हजार रुपए से कम है और दूसरो वो जिनकी सालाना आय 1 लाख 80 हजार रुपए से 3 लाख रुपए तक है । 1 लाख 80 हजार रुपए तक आय वालों मिलेंगे ये लाभ l इसमें 2 किलोवाट तक के रूफटॉप सोलर कनेक्शन लगवाने के लिए 60 हजार रुपए तक सब्सिडी केंद्र सरकार द्वारा दी जाएगी और साथ में हरियाणा राज्य सरकार द्वारा 50 हजार रुपए की अतिरिक्त सब्सिडी दी जाएगी यानी कुल 1 लाख 10 रुपए तक की सब्सिडी मिलेगी । इसके साथ मासिक 300 यूनिट औसत तक मुफ्त बिजली का प्रावधान भी है ।
1 लाख 80 हजार रुपए से 3 लाख रुपए तक की आय (PM Surya Ghar) वालों के मिलेंगे ये लाभ
इसमें 2 किलोवाट तक के रूफटॉप सोलर कनेक्शन लगवाने के लिए
60 हजार रुपए तक सब्सिडी केंद्र सरकार द्वारा दी जाएगी और साथ में हरियाणा राज्य सरकार द्वारा 20 हजार रुपए की अतिरिक्त सब्सिडी दी जाएगी यानी कुल 80 हजार रुपए तक की सब्सिडी का भी प्रावधान है ।इसके साथ मासिक 300 यूनिट औसत तक मुफ्त बिजली का प्रावधान भी है ।
पीएम सूर्य घर योजना (PM Surya Ghar electricity scheme) के लिए निम्न पात्रता की पड़ेगी जरूरत
भारत का नागरिक होना अनिवार्य
आवेदक 18 साल से ऊपर का हो
माध्यम और गरीब वर्ग को प्राथमिकता
बैंक खाते से आधार का जुड़ना जरूरी
ये कागजात चाहिएंगे
आधार कार्ड (Adhar card)
मोबाइल नंबर
बैंक पासबुक
डोमिसाइल
बिजली बिल
फोटो
राशन कार्ड
शपथ पत्र
इनकम सर्टिफिकेट
अपने राज्य के वेंडर की जानकारी के यहां क्लिक करें
https://www.pmsuryaghar.gov.in/state-wise-vendor
हरियाणा में दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम लिमिटेड में 93 और
हरियाणा बिजली वितरण निगम लिमिटेड में 106 वेंडर बनाए गए हैं ।
DHBVN के वेंडर की लिस्ट
https://www.pmsuryaghar.gov.in/discom-vendor/iC3N4fvPor21LddaLk6e6dDBLlhgMl32Ml32
UHBVN के वेंडर की लिस्ट
https://www.pmsuryaghar.gov.in/discom-vendor/MhHwI5GIQpii2hxjX1ExxgMl32Ml32
यहां से करें फ्री में अप्लाई
अधिक जानकारी के लिए स्थानीय ऊर्जा विभाग कार्यालय में संपर्क कर सकते है
अथवा
केंद्र सरकार के सोलर पोर्टल पर जाकर सीधा करें अप्लाई
https://www.pmsuryaghar.gov.in/
सबसे पहले इस लिंक पर जाएं और APPLY FOR ROOFTOP SOLAR ऑप्शन पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन के लिए अपनी डिटेल्स भरें । फिर स्टेप 1 में अपना राज्य,बिजली कंपनी का चयन करें,बिजली उपभोगता नंबर भरें और मोबाइल आदि जानकारी भरें ।
इसके बाद लोग इन करें और फॉर्म के अनुसार आगे की डिटेल्स भरें ।