हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN) के तहत हरियाणा रोडवेज में बस कंडक्टर के 991 पदों के लिए सीधी भर्ती के लिए आवेदन जल्द शुरू होने वाले हैं । इच्छुक उम्मीदवार HKRN में अपना रजिस्ट्रेशन अभी से कर सकते हैं और आवेदन शुरू होते अपना फॉर्म सबमिट कर सकते हैं । इसके लिए कोई भी एग्जाम नहीं होगा । सीधी मेरिट लिस्ट लगाकर आवेदकों का चयन किया जाएगा । बस कंडक्टर की सीधी भर्ती की सम्पूर्ण जानकारी के लिये हम बता रहे हैं आपको डिटेल जानकारी।
HKRN में भर्ती की ये रहेगी योग्यता
HKRN में कंडक्टर पद के लिए सबसे पहले उम्मीदवार को हरियाणा राज्य का निवासी होना जरूरी है । इसके अलावा निम्न कागजात चाहिए होंगे :-
हरियाणा निवास प्रमाण पत्र यानी डोमिसाइल
फैमिली आईडी
10वीं पास की मार्कशीट
बस कंडक्टर लाइसेंस
फैमिली आईडी में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
पासपोर्ट साइज फोटो
Hkrn conductor के लिये ये रहेगी आयु संबंधित योग्यता
उम्मीदवार की आयु कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 42 वर्ष होनी चाहिए । इसके अलावा अनुसूचित जाति और अन्य पिछड़ा वर्ग को नियमानुसार आयु में छूट का प्रावधान रहेगा । अधिकतम आयु में एससी वर्ग के आवेदकों को 5 साल और बीसी वर्ग के आवेदकों को 3 वर्ष की छूट रहेगी ।
ये रहेगी चयन प्रक्रिया
आवेदकों का चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा । इसमें शैक्षणिक योग्यता,फैमिली आईडी में इनकम और अनुभव आदि के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी ।
मेरिट में आने वाले आवेदकों का मेडिकल फिटनेस टेस्ट होगा और इसके बाद सफल आवेदकों की डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करके सिलेक्शन किया जाएगा ।
बस कंडक्टर के कुल 991 पदों के लिए जिलेवार लिस्ट
बस कंडक्टर के कुल 991 पदों को HKRN के तहत भरा जाएगा । इसके लिए पंचकुला और गुरुग्राम जिले के सबसे ज्यादा पद भरे जाएंगे । जिलेवार पद ये रहेंगे
दिल्ली = 11
रोहतक = 15
अंबाला = 20
पानीपत = 20
फतेहाबाद = 22
रेवाड़ी = 25
चरखी दादरी = 30
नूंह = 40
चंडीगढ़ = 40
पलवल = 41
यमुनानगर = 45
सिरसा = 49
झज्जर = 50
कुरुक्षेत्र = 53
सोनीपत = 54
नारनौल = 54
फरीदाबाद = 60
करनाल = 60
हिसार = 62
जींद = 70
गुरुग्राम = 85
पंचकुला = 85
यहां से डायरेक्ट करें रजिस्ट्रेशन
👇👇👇👇
https://hkrnl.itiharyana.gov.in/getMember_pub
ऑफिशियल वेबसाइट का पता
👇👇
https://hkrnl.itiharyana.gov.in/index