Inspired award scheme:जींद : सरकारी व निजी स्कूलों के छठी से 10वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों से इंस्पायर अवार्ड याेजना (Inspired award scheme) के तहत आनलाइन सुझाव मांगे गए हैं। इच्छुक विद्यार्थी 15 सितंबर तक अप्लाई कर सकते हैं। बेहतर सुझाव देने वाले विद्यार्थी को दस हजार रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा।
सुझाव का चयन नवीनता, सामाजिक उपयोगिता, पर्यावरण (Inspired award scheme)की अनुकूलता और वर्तमान तकनीक से बेहतरी के आधार पर किया जाएगा। इस आवेदन प्रक्रिया में अब तक जिलेभर से 480 विद्यार्थियों के आवेदन आ चुके हैं। इंस्पायर अवार्ड मानक विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार का एक राष्ट्रीय कार्यक्रम है।
इसका उद्देश्य मेधावी छात्रों में विज्ञान की पढ़ाई के प्रति (Inspired award scheme)रुचि पैदा करना व वैज्ञानिक अनुसंधान के लिए आकर्षित करना है। कार्यक्रम के तहत कक्षा छठी से दसवीं तक के मेधावी छात्र जिनके सुझाव चयनित होते हैं, उनको दस हजार रुपये की अवार्ड राशि प्रदान की जाती है। इस राशि का उपयोग छात्रों द्वारा विज्ञान का एक प्रोजेक्ट या माडल बनाने व उसे जिला स्तरीय प्रदर्शनी प्रतियोगिता स्थल तक पहुंचाने के लिए किया जाता है।
इंस्पायर अवार्ड के तहत विद्यार्थियों से 15 सितंबर तक सुझाव (Inspired award scheme)मांगे गए हैं। योजना का मुख्य उद्देश्य बच्चों को केवल नवप्रवर्तनों के लिए प्रेरित करना है, ताकि विद्यार्थियों की सोचने की क्षमता बढ़ सके।
–रणधीर सिंह लोहान, जिला विज्ञान विशेषज्ञ।