Air Taxi Service: DGCA ने एयर टैक्सी सेवा को दी हरी झंडी,इन शहरों में जल्द शुरू होगी उड़ान,

Anita Khatkar
4 Min Read

Air Taxi Service : हम सभी ने कभी न कभी शहर की भारी ट्रैफिक में फंसे हुए यह सोचा होगा कि काश हम उड़कर अपनी मंजिल तक पहुंच सकते। अब यह सपना जल्द ही हकीकत में बदलने जा रहा है। एविएशन सेक्टर में एक बड़ा कदम उठाते हुए, डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) ने देश में एयर टैक्सी सेवाओं (Air Taxi Service) के लिए वर्टीपोर्ट बनाने के नियमों को हरी झंडी दे दी है। इसका मतलब है कि आने वाले वर्षों में दिल्ली, मुंबई और अन्य बड़े शहरों में एयर टैक्सी सेवा शुरू हो सकती है। उम्मीद है कि 2026 से देश में एयर टैक्सी सेवा का संचालन शुरू हो जाएगा।

Air Taxi Service : एयर टैक्सी सेवाओं के लिए वर्टीपोर्ट के नियम बने

डीजीसीए ने वर्टीपोर्ट नियमों को मंजूरी देकर एयर टैक्सी सेवाओं की दिशा में एक बड़ा कदम बढ़ाया है। वर्टीपोर्ट, ऐसे विशेष हवाई अड्डे होंगे जहां से ये एयर टैक्सी वर्टिकल टेक ऑफ और लैंडिंग (VTOL) कर सकेंगी। इन वर्टीपोर्ट्स को बड़े शहरों में स्थापित किया जाएगा, जहां से यात्री आसानी से ट्रैफिक की समस्याओं से बचते हुए अपने गंतव्य तक पहुँच सकेंगे।

वर्टीपोर्ट्स को Airports की तर्ज पर ही डिजाइन किया जाएगा और इसमें पार्किंग, बैटरी चार्जिंग, लैंडिंग और इमरजेंसी रिस्पॉन्स जैसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

Air Taxi Service : इंडिगो की पहल, आर्चर एविएशन के साथ की डील

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो की पैरेंट कंपनी इंटरग्लोब इंटरप्राइजेज (InterGlobe Enterprises) ने एयर टैक्सी सेवाओं की शुरुआत के लिए पहली पहल की है। कंपनी ने अमेरिका की इलेक्ट्रिक एयर टैक्सी निर्माता, आर्चर एविएशन (Archer Aviation) के साथ 200 मिडनाइट (Midnight) वीटोल एयरक्राफ्ट के लिए एक अरब डॉलर की डील की है। मिडनाइट एयर टैक्सी पूरी तरह इलेक्ट्रिक होगी और इसकी डिजाइन खासतौर पर शहरी ट्रांसपोर्टेशन के लिए की गई है।

Air Taxi Service : दिल्ली और मुंबई में होगी सबसे पहले शुरुआत

DGCA के अनुसार, Vertiports के नियम तैयार करते समय उन्होंने सभी स्टेकहोल्डर्स के साथ व्यापक चर्चा की है। इन नियमों में इंफ्रास्ट्रक्चर, ऑपरेशनल(Air Taxi Service) गाइडलाइन्स, सुरक्षा और आपातकालीन व्यवस्थाओं के प्रावधान शामिल हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, देश की पहली एयर टैक्सी सेवा दिल्ली में शुरू की जा सकती है, इसके बाद मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद और चेन्नई जैसे बड़े शहरों में भी यह सेवा मिलेगी।

Air Taxi Service : 2026 से उड़ान भर सकती है एयर टैक्सी

अनुमान है कि 2026 तक एयर टैक्सी सेवाओं की शुरुआत हो जाएगी, जिससे यातायात के क्षेत्र में एक नया युग आएगा। एयर टैक्सी सेवा न केवल लोगों (Air Taxi Service)को तेज और सुविधाजनक यात्रा प्रदान करेगी, बल्कि शहरी ट्रैफिक को कम करने में भी मदद करेगी।

देश की Aviation industries के लिए यह कदम बेहद महत्वपूर्ण साबित हो सकता है। एयर टैक्सी के लॉन्च से न केवल लोगों की यात्रा के अनुभव में सुधार होगा, बल्कि (Air Taxi Service)भारत को तकनीकी और ट्रांसपोर्टेशन के क्षेत्र में भी नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा।

Web Stories

Share This Article
सुबह-सुबह पीएं दालचीनी की चाय, मिलेंगे ये सारे फायदे लिवर को हेल्दी रखने के लिए क्या खाना चाहिए, ये 5 चीजें है जरुरी खाली पेट अंडा खाने से क्या होता है ? किशमिश का पानी पीने के 5 फायदे सोने से आधा घंटा पहले चबाएं धनिया की पत्तियां, महिनेभर में मिलेंगे 5 कमाल के फायदे।