Army Public School Admission 2025: आर्मी पब्लिक स्कूलों में होगी 5वीं से 9वीं तक एडमिशन के लिए CET 2025 परीक्षा, देखिए पूरी जानकारी

Anita Khatkar
3 Min Read

Army Public School Admission 2025: नई दिल्ली: आर्मी वेलफेयर एजुकेशन सोसाइटी (AWES) द्वारा शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए देश के प्रमुख आवासीय आर्मी पब्लिक स्कूलों में 9 फरवरी 2025 को कक्षा V से IX तक के लिए सामान्य प्रवेश परीक्षा (CET 2025) आयोजित की जाएगी। ये स्कूल CBSE से संबद्ध हैं और सह-शिक्षा के आधार पर कार्यरत हैं।

Army Public School CET 2025: इन आर्मी स्कूलों में होगी प्रवेश परीक्षा

नोएडा (केवल लड़कियों के लिए)

धौला कुआं (केवल लड़कों के लिए)

ब्यास

पिथौरागढ़

चंडीमंदिर

धौला कुआं (नई दिल्ली)

हिसार कैंट

लखनऊ (नेहरू रोड)

कोलकाता

जयपुर

जम्मू कैंट

गुवाहाटी

बरेली

भोपाल

पुणे

देहरादून (क्लेमनटाउन)

जोधपुर

बेंगलुरु

सिकंदराबाद

अहमदाबाद

 

आर्मी पब्लिक स्कूलों में इन क्लासों में होगा एडमिशन

कक्षा V, VI, VII, VIII, IX के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। कक्षा में दाखिले के लिए न्यूनतम आयु 9 से 11 साल उम्र होनी चाहिए। आयु की गणना 31 मार्च 2025 तक की जाएगी। |
इसके अलावा आर्मी CET 2025 प्रवेश परीक्षा 9 फरवरी 2025 (रविवार) को आयोजित की जाएगी।
कक्षा 5 में एडमिशन के लिए परीक्षा का समय 02 घंटे तथा कक्षा 6 से 9 के लिए 03 घंटे रहेगा।

 

ये रहेगा परीक्षा शुल्क

आर्मी पब्लिक स्कूलों में एडमिशन के लिए परीक्षा शुल्क 500 रूपये (गैर-वापसी योग्य), पंजीकरण शुल्क 2000 रूपये (रक्षा कर्मियों के लिए) और 4000/- (नागरिकों के लिए) होगा। CET 2025 प्रवेश परीक्षा का भुगतान डेबिट/क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग या यूपीआई के माध्यम से किया जा सकता है।

Army public school admission application form 2025: आवेदन प्रक्रिया

ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ: 5 जनवरी 2025 तक

आवेदन कहां करें: https://www.awesindia.com/

परीक्षा सूचना बुलेटिन: उम्मीदवार विस्तृत जानकारी के लिए वेबसाइट पर उपलब्ध सूचना बुलेटिन पढ़ सकते हैं।

Army Public School Admission 2025: आर्मी पब्लिक स्कूलों में होगी 5वीं से 9वीं तक एडमिशन के लिए CET 2025 परीक्षा, देखिए पूरी जानकारी
Army Public School Admission 2025: आर्मी पब्लिक स्कूलों में होगी 5वीं से 9वीं तक एडमिशन के लिए CET 2025 परीक्षा, देखिए पूरी जानकारी

नोट:

1. परीक्षा और पंजीकरण शुल्क गैर-वापसी योग्य हैं।

2. केवल ऑनलाइन माध्यम से आवेदन और भुगतान स्वीकार किए जाएंगे।

3. परीक्षा से संबंधित सभी अपडेट https://www.awesindia.com/ और संबंधित स्कूल की वेबसाइट पर उपलब्ध रहेंगे।

महत्वपूर्ण निर्देश:

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे समय पर पंजीकरण करें और सभी आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करें। Army CET Admission Exam 2025 परीक्षा में शामिल होने से पहले सूचना बुलेटिन को ध्यानपूर्वक पढ़ें।

Web Stories

Share This Article
नकली अदरक से हो सकता है कैंसर, कैसे करें पहचान? चंडीगढ़ से 45 किमी दूर स्थित है ये हिल स्टेशन, सर्दियों में फैमिली संग करें विजिट भैंस हीट पर आई या नहीं, मुफ्त में ऐसे पता करें गलती से भी मुफ्त में ना लें ये 3 चीजें, घर से चली जाएगी खुशहाली ज्यादा मोबाइल चलाने से सेहत को होते हैं 6 नुकसान