Bhajan Kirtan Center Haryana: हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने घोषणा की है कि प्रदेश के 1,000 गांवों में सांस्कृतिक केंद्र स्थापित किए जाएंगे। इन केंद्रों में महिलाओं को भजन-कीर्तन करने के लिए स्थान उपलब्ध कराया जाएगा। इसके साथ ही 1,000 पंचायतों में ई-लाइब्रेरी भी बनाई जाएगी, जिससे ग्रामीण युवाओं को उच्च तकनीकी शिक्षा और कौशल विकास की सुविधा मिलेगी।
संविधान दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए पंवार ने बताया कि हरियाणा में कुल 19,000 तालाब हैं, जिनमें से पहले चरण में 6,000 तालाबों का सुधारीकरण किया जाएगा। इस संबंध में योजना तैयार कर ली गई है। उन्होंने कहा कि सरकार सभी गांवों में समान विकास के लिए बजट प्रदान कर रही है। मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत पात्र व्यक्तियों को मकान उपलब्ध कराए जाएंगे।
पंवार ने कहा कि सरकार ने पारदर्शिता के साथ ग्राम सचिव के पदों पर भर्तियां की हैं और जल्द ही बीडीपीओ के रिक्त पद भी भरे जाएंगे। उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों में बीजेपी सरकार ने बिना भ्रष्टाचार और पक्षपात के 1.46 लाख युवाओं को मेरिट के आधार पर नौकरियां दी हैं। आने वाले 5 वर्षों में 2 लाख और नौकरियां देने का लक्ष्य रखा गया है।