Canada Study Visa Big Update : कनाडा सरकार ने अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लिए स्टडी वीजा के नियमों को सख्त कर दिया है। नए नियमों के तहत भारतीय विद्यार्थी कनाडा जाकर कालेज नहीं बदल सकेंगे। यदि कोई छात्र कालेज बदलता है, तो उसे दोबारा से स्टडी वीजा लेना होगा। वीजा रिफ्यूज होने की स्थिति में छात्र को 30 दिनों के भीतर कनाडा छोड़ना होगा। इसके अलावा, ऐसे छात्र पोस्ट स्टडी वीजा वर्क परमिट से भी वंचित रह जाएंगे।
फीस नहीं होगी वापस
विद्यार्थियों को अब जिस कालेज में दाखिला लेकर कनाडा जाना है, उसी में पढ़ाई पूरी करनी होगी। यदि कालेज बदला तो पहले दी गई फीस भी वापस नहीं मिलेगी। ऐसे में कनाडा जाकर कालेज बदलने का फैसला छात्रों के लिए महंगा साबित हो सकता है।
हर साल 2.5 लाख भारतीय छात्र जाते हैं कनाडा
हर साल करीब 2.5 लाख भारतीय छात्र कनाडा में पढ़ाई के लिए जाते हैं, जिनमें से डेढ़ से पौने दो लाख छात्र अकेले पंजाब से होते हैं। एसोसिएशन कंसलटेंट फॉर ओवरसीज स्टडीज (एसकोस) के अनुसार, अब तक 50% विद्यार्थी कनाडा पहुंचने के बाद कालेज बदल लेते थे।
क्या था पहले का सिस्टम?
पहले छात्र जिस कालेज का स्टडी वीजा लेकर कनाडा जाते थे, वहां से हटकर नए कालेज का ऑफर लेटर इमीग्रेशन वेबसाइट और जीसी पोर्टल पर अपलोड कर देते थे। इसके साथ ही वे रिफंड की मांग करते थे। कई बार रिफंड मिल जाता था, लेकिन कुछ मामलों में फीस अटक जाती थी।
एजेंट करते थे गुमराह
विद्यार्थियों को कालेज बदलने के नाम पर एजेंट गुमराह करते थे। वे कम फीस या डिस्काउंट का झांसा देकर छात्रों से कालेज बदलवा देते थे। इसके बदले एजेंट को नए कालेज से कमीशन मिलता था।
Canada Study Visa Big Update : अब कालेज बदलने पर सख्त पाबंदी
कनाडा सरकार अब इन गुमराह करने वाले एजेंटों पर रोक लगाने के लिए स्टडी वीजा के नियमों को सख्त कर रही है। नए नियमों के तहत कालेज बदलने की अनुमति नहीं होगी। यदि कालेज बदलने की कोशिश की जाती है, तो दोबारा स्टडी वीजा लेने की जरूरत होगी।
नए नियम से छात्रों को होगा फायदा या नुकसान?
हालांकि यह कदम छात्रों को गुमराह होने से बचाने और प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए उठाया गया है, लेकिन इसका सीधा असर उन छात्रों पर होगा, जो कनाडा जाकर बेहतर विकल्प की तलाश में कालेज बदलते थे। अब उन्हें सावधानीपूर्वक ही अपने कालेज का चयन करना होगा।